Pahalgam Terror Attack: बिग बॉस 18 के विनर और टीवी एक्टर करणवीर मेहरा पहलगाम आतंकी हमले पर कविता सुनने के लिए काफी ट्रोल हो रहे हैं। उनकी कविता सुनकर हर कोई भड़क उठा। वहीं अब यूट्यूबर और बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव भी उन पर भड़कते हुए दिखाई दिए। एल्विश ने करणवीर का पोस्ट रिशेयर करते हुए उनको लताड़ लगाई। वहीं यूजर्स भी एल्विश को सपोर्ट कर रहे हैं। आइए आपको भी बताते हैं एल्विश ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: ‘मुस्लिम होने के नाते…’, Pahalgam Attack से Hina Khan का टूटा दिल, इंस्टा पर लिखा इमोशनल पोस्ट
क्या बोले एल्विश?
एल्विश यादव ने करणवीर की कविता का पोस्ट एक्स पर रिशेयर किया, जिसमें करणवीर हिंदू-मुस्लिम पर कविता सुनाते नजर आ रहे हैं। एल्विश ने करणवीर की इस पोस्ट पर कैप्शन लिखते हुए उन्हें ट्रोल किया। उन्होंने लिखा, ‘पाकिस्तान से वोट आए थे क्या भाई?’
Pakistan se vote aaye the kya bhai? https://t.co/lvIFTnRAlk
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) April 24, 2025
फैंस ने भी किया ट्रोल
एल्विश के फैंस भी उनके सपोर्ट में उतरे और करणवीर को काफी ट्रोल किया। वहीं करणवीर के फैंस ने भी करण को सपोर्ट करते हुए एल्विश को ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा कि नफरत फैलाना बंद करो और करणवीर जो सार समझा रहे हैं उसका मतलब समझो। वो मानवता और आतंकवाद के बीच का अंतर है।
करणवीर की अनोखी कविता
बता दें करणवीर ने बीते दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की थी। इसमें वो हिंदू-मुस्लिम पर कविता सुनाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में वो हिंदू-मुस्लिम की एकता के महत्व के बारे में बात करते नजर आ रहे हैं। एक्टर अपनी वीडियो में काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं। वहीं एल्विश की टिप्पणी पर करणवीर ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
पहलगाम हमले से हर कोई स्तब्ध
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से हर कोई स्तब्ध है। पॉलीटिशियन से लेकर बॉलीवुड एक्टर्स तक इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। साथ ही अपनी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ व्यक्त कर रहे हैं। वहीं पाकिस्तानी एक्टर्स भी घटना पर दुख जता रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack पर PM Modi से क्या बोल गईं देवोलीना भट्टाचार्य? अब हो रहीं ट्रोल