Pawan Singh New Bhojpuri Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों बिहार विधानसभा चुनाव की वजह से काफी व्यस्त है. इसके अलावा आए दिन पवन सिंह अपने बयान को लेकर भी सुर्खियों में छाए हुए हैं. एक तरफ जहां पवन सिंह चुनाव में बिजी है. वहीं, इसी बीच उनका एक भोजपुरी सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो रिलीज होने के साथ ही गर्दा उड़ा रहा है. पवन सिंह का ये नया गाना यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया तक ट्रेंड कर रहा है. इसके अलावा इस भोजपुरी सॉन्ग को कुछ ही समय में मिलियन व्यूज मिल चुके है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
2 दिन में 3 मिलियन व्यूज
पवन सिंह के इस नए भोजपुरी सॉन्ग का टाइटल ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ है. रिलीज होने के साथ ही ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ भोजपुरी सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. इस समय पवन सिंह का ये गाना यूट्यूब के म्यूजिक ट्रेडिंग चार्ट के टॉप 3 पर विराजमान है. लोग इस गाने को बार-बार सुनना पसंद कर रहे हैं. ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा लीजिए कि इसे महज 2 दिन में 3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं, जो लगातार तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: 14 मिनट 10 सेकेंड की फिल्म में अचानक गायब हो जाते हैं लोग, दिखेगा बूढ़ा पति और जवान पत्नी का खौफनाक खेल
पवन सिंह का राउडी अवतार
‘एक बिहारी सौ पे भारी’ के म्यूजिक वीडियो की बात करें तो इसमें पवन सिंह राउडी अवतार में नजर आ रहे हैं, जहां वो उन पर हमला करने वाले गुंडों की पिटाई करते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ ही वो रूबा खान को पटाते और उन्हें इम्प्रेस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. सॉन्ग की वीडियो में पवन सिंह और रूबा खान की जोड़ी काफी जच रही है. वहीं, डांस के दौरान दोनों की कैमिस्ट्री काफी कमाल लग रही है. कुल मिलाकर ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ सॉन्ग एक एंटरटेनिंग गाना है.
किसने गाया सॉन्ग?
भोजपुरी सॉन्ग ‘एक बिहारी सौ पे भारी’ को पवन सिंह और गोल्डी यादव ने मिलकर गाया है. वहीं, गाने के लिरिक्स प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं और सॉन्ग के म्यूजिक को प्रियांशु सिंह ने कंपोज किया है. यह गाना दो दिन पहले 4 नवंबर को Wave Music के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था, जो अब ट्रेंड कर रहा है.