टीवी की मोस्ट पॉपुलर कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम दोनों ही सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। व्लॉग के जरिए दोनों फैंस के साथ जुड़े रहते हैं, लेकिन अपनी शादी के बाद से यह कपल ट्रोलर्स के निशाने पर भी बना रहता है। दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पहलगाम आतंकी हमले के बाद से लगातार चर्चा में बने हुए हैं और इस बीच अब एक्ट्रेस दीपिका ने लेटेस्ट व्लॉग में आतंकी हमले के बारे में बात करते हुए इस्लाम की तारीफ कर दी। बस इसे लेकर अब वो सोशल मीडिया ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं।
यह भी पढ़ें: आतंकवादियों पर बरसे अक्षय कुमार, ऑडियंस का भी शॉकिंग रिएक्शन, वीडियो वायरल
पहलगाम हमले पर दीपिका ने जताया शोक
‘दीपिका की दुनिया’ नाम के यूट्यूब चैनल पर दीपिका कक्कड़ ने पहलगाम आतंकी हमले के बारे में खुलकर बात की। दीपिका ने कहा पिछले कुछ दिनों से वो कुछ करने की हालत में नहीं थीं और जो पहलगाम में हुआ वो काफी दर्दनाक और भयानक था। बता दें कि जिस दिन ये घटना हुई है, उसी दिन दीपिका और शोएब कश्मीर से वापस दिल्ली पहुंचे थे। ऐसे में दीपिका ने अपने व्लॉग में बताया है कि वो इस हमले के बारे में सुनकर काफी डिस्टर्ब हो गई थीं।
इस्लाम की तारीफ में बोलीं दीपिका
मगर अपने इस व्लॉग में दीपिका कक्कड़ ने आगे इस्लाम के बारे में बात की है और इस्लाम की तारीफ भी है। दीपिका ने व्लॉग में बोलती हैं,’जहां तक मैं इस्लाम को समझी हूं, ये चीज पूरे यकीन के साथ कह सकती हूं कि ये काम कोई ईमानवाला मुसलमान कर ही नहीं सकता। बिना वजह किसी बेगुनाह को धर्म के नाम पर बिना वजह मार देना ये इस्लाम नहीं सीखाता है। जो यह करता है, वो इंसान गलत है, वो सिर्फ एक आतंकवादी है और आतंकवादी का कोई ईमान नहीं होता है। कोई धर्म ये नहीं सीखाता है, आप चाहे कोई भी धार्मिक बुक उठाकर देख लीजिए।’
दीपिका पर भड़के यूजर्स
शोएब इब्राहिम से शादी के बाद से ही दीपिका ट्रोलर्स के निशाने पर बनी रहती हैं और एक बार फिर इस वीडियो की वजह से लोगों ने उनको आड़े हाथ ले लिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘क्या तुम्हें फैजा नाम पसंद नहीं है? क्या तुम्हें खुद को फैजा कहने में शर्म आती है? फैजा की दुनिया कहलाना चाहिए…क्योंकि असल में अब तुम दीपिका नहीं रही। तुम फैजा हो।’ दूसरे यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘मानसी दीदी का आज तक कोई इंट्रो नहीं कराया अब दूसरे समुदाय को खुश करेंगे दोस्तों…आपदा में अवसर…‘ एक और यूजर ने कहा, ‘इसे पाकिस्तान भेजो पहले’, तो एक ने लिखा, ‘अरे पागल औरतें तू और तेरा शौहर दोनों के मुंह से पहलगाम हमलों पर एक शब्द नहीं निकला जब सारा देश दुख था तब तुम दोनों सोशल मीडिया पर अपने पहलगाम टूर की फोटो शेयर कर रहे थे।’
यह भी पढ़ें: ‘धर्म कभी गलत नहीं होता…’, पहलगाम हमले पर शोएब इब्राहिम ने तोड़ी चुप्पी, ट्रोलर्स को दिया ये जवाब