Priyanka Ankit Breakup: शोबिज की दुनिया से लगातार ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही हैं। हर्षद चोपड़ा और प्रणाली राठौर, जन्नत जुबैर और फैसल शेख के बाद अब एक और पॉपुलर टीवी कपल का ब्रेकअप हो गया है। जिन्हें आप बिग बॉस सीजन 16 में देख चुके हैं, लेकिन 2 साल बाद अब कपल ने अपने रास्ते हमेशा के लिए अलग कर लिए हैं। जी हां हम प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की बात कर रहे है, इन दोनों के ब्रेकअप की खबरों ने इस समय गॉसिप गलियारों में हलचल बढ़ा दी है। चलिए बताते हैं कि इन दोनों का परवान आखिर कहां परवान चढ़ा था।
यह भी पढ़ें: सिंगर ए.आर रहमान के सीने में उठा दर्द, अस्पताल में भर्ती!
प्रियंका-अंकिता का हुआ ब्रेकअप
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता को लेकर हमेशा ही ये खबरें फैलती आई हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। मगर इन दोनों ने हमेशा एक-दूजे को दोस्त बताया। हालांकि कुछ समय पहले इनकी शादी की खबरें भी सामने आई थीं कि कपल जल्द सात फेरे लेने वाला है। मगर ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, प्रियंका और अंकित ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद अपने रास्ते अलग कर लिए हैं। पत्रकार विक्की लालवानी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर इन दोनों के ब्रेकअप की खबर शेयर की।
लिवइन में रह रहा था कपल
विक्की लालवानी ने बताया है कि अंकित और प्रियंका दोनों लिवइन में रह रहे थे, लेकिन अब प्रियंका उस घर से निकल गई हैं। उन्होंने इनके ब्रेकअप की खबर की पुष्टि करते हुए लिखा, ‘उड़ारियां सीरियल की यह जोड़ी एक दूसरे से बेहद प्यार करती थी और शादी के बंधन में बंधने की भी प्लानिंग थी, लेकिन जब चीजें बिगड़ने लगीं, तो उन्होंने शादी करने से ऐतराज किया और यह फैसला करने में समय लगाया कि क्या वे असल में अपनी लाइफ एक साथ बिताना चाहते हैं। आखिरी फैसला था “नहीं, हम एक दूसरे के बिना बेहतर रहेंगे। दोनों ने इंस्टाग्राम पर एक-दूसरे को अनफॉलो भी कर दिया है और टीवी इंडस्ट्री के गलियारों में ये भी चर्चा है कि ब्रेकअप काफी खराब रहा है।’
कैसे शुरू हुई लव स्टोरी?
प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता की जोड़ी ने पहली बार कलर्स के सीरियल ‘उड़ारियां’ में साथ काम किया था। इस जोड़ी ने दर्शकों को दिल जीत लिया था और सेट पर इन दोनों की नजदकियां भी बढ़ने लगीं। ‘उड़ारियां’ के सेट पर ही अंकित और प्रियंका की दोस्ती की शुरुआत हुई थी और धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा। अंकित और प्रियंका को अक्सर साथ में पार्टी करते देखा जाता था और फिर दोनों ने बिग बॉस 16 में एंट्री ली। जहां इन दोनों की बॉन्डिंग को लोगों ने दोस्ती से ज्यादा बताया। हालांकि प्रियंका और अंकित ने कभी अपने रिश्ते को कंफर्म नहीं किया था और न ही अभी तक दोनों की तरफ से ब्रेकअप पर कोई आधिकारिक बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें: मलयालम फिल्मों की रीमेक हैं ये बॉलीवुड मूवीज, कल्ट कॉमेडी का पा चुकी हैं टैग!