Monday, 8 December, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhurandhar BO Collection Day 3: ‘धुरंधर’ ने तीसरे दिन की बंपर कमाई, 130 करोड़ के पार पहुंचा कलेक्शन, 6 फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

Dhurandhar Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म 'धुरंधर' का बिजनेस भारत में 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के करीब पहुंच गया है.

Dhurandhar Box Office Collection Day 3
'धुरंधर' ने तीसरे दिन की बंपर कमाई,

Dhurandhar Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से कब्जा किए हुए है. आज फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं. इन तीनों दिनों में फिल्म ने धुआंधार कमाई की है, जो लगातार जारी है. फिल्म ने तीसरे दिन शानदार कमाई की. जिसकी वजह से ‘धुरंधर’ का बिजनेस भारत में 100 करोड़ और वर्ल्डवाइड 150 करोड़ के करीब पहुंच गया है. चलिए आपको बताते हैं कि रणवीर सिंह की फिल्म ने अब तक कितने करोड़ छापे हैं?

100 करोड़ के करीब पहुंची ‘धुरंधर’

Sacnilk.com की रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ ने तीसरे दिन 39.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म की कमाई देखकर लगता है कि मूवी को रविवार की छुट्टी का पूरा फायदा हुआ है. फिल्म ने अब तक भारत में कुल 99.50 करोड़ का बिजनेस किया है. वहीं, तीसरे दिन इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी कुल 53.47% रही, जिसमें सुबह के शो में 27.28%, दोपहर के शो में 61.55%, शाम के शो में 70.07%, और रात के शो में 54.97% रही.

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 WINNER: गौरव खन्ना बने बिग बॉस 19 के विजेता, खड़ी होकर फरहाना ने बजाई ताली

धुरंधर का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

इंडियन बॉक्स ऑफिस के अलावा, रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ ने वर्ल्डवाइड भी काफी अच्छा कारोबार किया है. Sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ‘धुरंधर’ ने सिर्फ तीन दिनों के अंदर दुनिया भर में कुल 140 करोड़ का व्यापार कर लिया है.

6 सुपरहिट फिल्मों का टूटा रिकॉर्ड

इसी के साथ ‘धुरंधर’ ने इस साल 6 सुपरहिट फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जिसमें धनुष-कृति सेनन की ‘Tere Ishk Mein,’ धनुष-नागार्जुन अकीनेनी की फिल्म ‘Kuberaa,’ नंदमुरी बालकृष्ण की ‘Daaku Maharaaj,’ कन्नड़ सुपरहिट फिल्म ‘Su From So,’ अजय देवगन-रकुल प्रीत सिंह की ‘De De Pyaar De 2,’ और हर्षवर्धन राणे-सोनम बावेजा की ‘Ek Deewane Ki Deewaniyat’ शामिल है.

इन फिल्मों ने आगे निकली ‘धुरंधर’

  • Tere Ishk Mein: 133.35 करोड़
  • Kuberaa: 138.1 करोड़
  • Daaku Maharaaj: 126.11 करोड़
  • Su From So: 122.83 करोड़
  • De De Pyaar De 2: 110.91 करोड़
  • Ek Deewane Ki Deewaniyat: 110.28 करोड़

First published on: Dec 08, 2025 07:27 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.