बॉलीवुड के सुपरस्टार धर्मेंद्र अब हमारे बीच नहीं रहे. 89 उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है. बीते कई दिनों से वो अपनी तबियत को लेकर सुर्खियों में थे. बता दें कि अपकमिंग फिल्म ‘इक्कीस’ में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन के नाति अगस्त्य नंदा लीड रोल में नजर आने वाले हैं. इस उम्र में भी लगातार एक्टिव थे. अपने लंबे फिल्म करियर में उन्होंने 300 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. फिल्मों के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर धर्मेंद्र काफी सुर्खियों में रहे हैं. शादीशुदा होते हुए उन्होंने हेमा मालिनी से शादी रचाई थी. चलिए आज उनकी फैमिली के बारे में जानते हैं.
धर्मेंद्र की फैमिली
धर्मेंद्र ने अपने लाइफ में दो शादियां रचाई, जिससे उन परिवार काफी बड़ा है. सबसे पहले बात करें उनकी पहली शादी के बारे में तो 19 साल की उम्र में उनकी शादी प्रकाश कौर से हो गई थी. इस शादी से उन्हें चार बच्चे सनी, बॉबी, विजेता और अजीता हुईं. आज उनके बेटे सनी के दो बेटे करण और राजवीर हैं. वहीं बॉबी के दो बेटे आर्यमान और धरम देओल हैं. धर्मेंद्र की बेटी विजेता का एक बेटा और एक बेटी हैं. वहीं बेटी अजीता की दो बेटियां हैं. बता दें कि धर्मेंद्र की दो बेटियां अजीता-विजेता हमेशा फिल्मों से दूर रही हैं.
धर्मेंद्र की दूसरी शादी
धमेंद्र के बेटों की पत्नियों की बता करें तो सनी ने एंग्लो इंडियन लड़की पूजा देओल से शादी रचाई है, वहीं बॉबी ने तान्या आहूजा से शादी की है. सनी के बेटे करण की भी शादी हो गई है. अब धर्मेंद्र की दूसरी शादी की बात करें तो खुद शादीशुदा और 4 बच्चों के बाप होते हुए भी उन्होंने हेमा मालिनी से शादी रचाई थी. इस शादी से कपल को दो बेटियां ईशा और अहाना देओल हुईं. ईशा और अहाना ने फिल्मों में कदम रखा, लेकिन कामयाब नहीं हुई.
धर्मेंद्र के परिवार में कितने लोग?
धर्मेंद्र-हेमा मालिनी की बेटी ईशा ने बिजनेसमैन भरत तख्तानी से शादी रचाई थी लेकिन अब उनका तलाक हो चुका है और वो अकेले जिंदगी बिता रही हैं. वहीं ईशा की एक बेटी है, जिसका नाम राध्या है. अहाना की शादी वैभव वोहरा से हुई थी. दोनों के तीन बच्चे हैं, जिसमें जुड़वां बेटी और एक बेटा शामिल है. इस तरह धर्मेंद्र के 6 बच्चे, दो बहुएं, 13 नाती-पोते और एक पोते (करण सिंह देओल) की बहू है.