Dhanashree Verma on Alimony: क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक्स वाइफ धनश्री वर्मा इन दिनों अशनीर ग्रोवर के शो राइज एंड फॉल में नजर आ रही हैं। शो के दौरान वह अपनी पर्सनल लाइफ पर किए गए कमेंट्स को लेकर सबसे ज्यादा ध्यान खींच रही हैं। हालिया एपिसोड में धनश्री ने एलिमनी को लेकर ट्रोल होने पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने साफ शब्दों में एलिमनी लेने के दावों का खंडन किया और इन दावों को पूरी तरह से खारिज कर दिया।
एलिमनी के दावों को किया खारिज
धनश्री वर्मा ने आदित्य नारायण से बातचीत करते हुए कहा, ‘ऑफिशियली करीब एक साल हो गया है। ये जल्दी हुआ क्योंकि आपसी सहमति से हुआ था। इसलिए जब लोग एलिमनी कहते हैं, तो ये गलत है। सिर्फ सलिए कि मैं कुछ नहीं कहती हूं तो तुम कुछ भी कहते रहोगे? मेरे पेरेंट्स में मुझे सिखाया है कि सिर्फ उन्हीं लोगों के सामने अपनी बात कहूं जिनकी मुझे परवाह है। जो आपको जानते नहीं, उन्हें समझाने में टाइम बर्बाद क्यों करना।’
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19 की फिनाले डेट आई सामने, जानें किस दिन मिल सकती है विनर को ट्रॉफी
डेटिंग को लेकर कही ये बात
अपनी शादी के बारे में बात करते हुए धनश्री ने आगे कहा, ‘हमारी शादी को 4 साल हो गए थे। हमने पहले 6-7 महीने डेटिंग की थी।’ एलिमनी को लेकर उन्होंने कहा, ‘जब आप ऐसे होता देखते हैं तो आपको बुरा लगता है। इसकी जरूरत नहीं थी। इसमें कुछ सच नहीं है। मुझे ये सोचकर और बुरा लगता है कि उसने ऐसा क्यों किया? कोई नहीं, मैं हमेशा उसकी रिस्पेक्ट रखूंगी। ये मेरा यकीन है। मुझे नहीं लगता कि मैं अब किसी को डेट कर पाऊंगी।’
राइज एंड फॉल के बारे में
गौरतलब है अशनीर ग्रोवर का शो राइज एंड फॉल प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है। इस शो में कुब्रा सैत, आदित्य नारायण, कीकू शारदा, धनश्री वर्मा समेत कई जाने-पहचाने सेलिब्रिटीज ने हिस्सा लिया है। पवन सिंह भी शो का हफ्ता बने थे लेकिन दो हफ्ते बाद ही सिंगर ने शो क्विट कर दिया था।