Bhool Chuk Maaf New Song: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव और एक्ट्रेस वामिका गब्बी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल चूक माफ’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। यह फिल्म जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है और इस बीच फिल्म का नया गाना जारी किया गया है। इस गाने में राजकुमार राव के साथ कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा नजर आ रही हैं और ये क्रिकेटर युजवेंद्र चहल से तलाक के बाद धनश्री का पहला गाना है। ऐसे में तलाक के बाद धनश्री वर्मा को आइटम सॉन्ग करते देख सोशल मीडिया पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं।
यह भी पढ़ें: मशहूर साउथ कपल के घर गूंजेगी किलकारी, पापा बनने वाले हैं राम चरण के भाई
आइटम सॉन्ग में दिखीं धनश्री वर्मा
‘भूल चूक माफ’ के नए गाने का टाइटल ‘टिंग लिंग सजना’ है, जिसमें राजकुमार राव के साथ धनश्री वर्मा का धांसू डांस मूव्स करती दिखाई दे रही हैं। लाल रंग की ड्रेस में धनश्री बेहद बोल्ड एंड ग्लैमरस लग रही हैं, तो दूसरी तरफ उनकी जोड़ी राजकुमार राव के साथ इस गाने में काफी जच भी रही है। धनश्री एक शानदार ड्रांसर हैं और इस गाने में उनके मूव्स भी एकदम किलर हैं।
यूजर्स को आई ‘चहल’ की याद
धनश्री वर्मा और राजकुमार राव के गाने ‘टिंग लिंग सजना’ को आउट हुए अभी ज्यादा वक्त भी नहीं गुजरा है और लोगों के रिएक्शन इस पर आने शुरू हो गए हैं। एक यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘आज तुम्हारे हूं मैं कल को बेगानी। 1:23 ये लाइन धनश्री को सूट करती है।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘युजी भाई भी जायेंगे फिल्म देखेंगे।’ एक अन्य यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘तलाक के बाद ही सफल इंसान बनता है आज देख भी लिया।’ तो एक यूजर ने कहा, ‘अगर ये गाना वायरल हो गया तो चहल भाई क्या करेंगे वो हर ट्रेंडिंग गाने पर वीडियो बनता है।’ इसी तरह गाने पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
कब रिलीज होगी ‘भूल चूक माफ’
रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ 9 मई को सिनेमाघर में दस्तक देने वाली है और इस मूवी में पहली बार वामिका के साथ राजकुमार की जोड़ी पर्दे पर नजर आएगी। फिल्म के अब तक दो ट्रेलर मेकर्स रिलीज कर चुके हैं और फिल्म में एक से बढ़कर एक मजेदार पंच लाइन फिल्म में सुनने को मिलने वाली है। स्त्री और स्त्री 2 के बाद एक बार फिर कॉमेडी अंदाज में राजकुमार दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 17 फेम Soniya Bansal ने छोड़ी फिल्म इंडस्ट्री, जानें क्यों उठाया ये कदम?