अक्षय कुमार स्टारर हाउसफुल 5 को लेकर फैंस के बीच काफी एक्साइटमेंट हैं और इस बीच अब एक और हिट फिल्म के सीक्वल पर अपडेट आया है। कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘धमाल’ को लोगों ने खूब प्यार दिया था और इसके फ्रैंचाइजी के अब तक 3 तीन पार्ट्स आ चुके हैं। ‘धमाल’ के तीनों पार्ट्स ही हिट रहे हैं और अब दर्शकों को इसके चौथे पार्ट का इंतजार है। कॉमेडी जॉनर की मूवीज देखने वालों के लिए गुडन्यूज है कि ‘धमाल 4’ की शूटिंग शुरू हो गई है, सेट से स्टार्स की पहली झलक भी सामने आई है।
यह भी पढ़ें: क्या रामनवमी पर ऋतिक रोशन के शो में बेचा गया नॉनवेज-शराब? एक्स यूजर का चौंकाने वाला दावा
‘धमाल 4’ पर आया अपडेट
‘धमाल 4’ को लेकर मेकर्स ने एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें स्टारकास्ट के साथ मेकर्स नजर आ रहे हैं। धमाल 4 का इंतजार लंबे समय से फैंस कर रहे थे, हाउसफुल और हेरा फेरी के बाद अब एक और कॉमेडी फिल्म का अगला पार्ट लेकर मेकर्स आ रहे हैं। ‘धमाल 4’ की अनाउंसमेंट करते हुए मेकर्स ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘पागलपन वापस आ गया है! ‘धमाल 4′ की धमाकेदार शुरुआत – मालशेज घाट का शेड्यूल पूरा, मुंबई का शेड्यूल शुरू! चलिए हंसी का दंगल शुरू करते हैं!’
धमाल 4 की स्टारकास्ट
‘धमाल 4’ की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में 7 स्टार्स हैं, जो कॉमेडी का डोज देने वाले हैं। 4 हीरो और 2 हीरोइन के साथ एक कॉमेडी किंग और बाकी 2 एक्टर सपोर्टिंग रोल में नजर आएंगे। इस फिल्म में अजय देवगन, अरशद वारसी, जावेद जाफरी, संजीदा शेख, संजय मिश्रा और अंजलि आनंद, रितेश देशमुख,रवि किशन और उपेंद्र लिमये जैसे स्टार्स नजर आएंगे।
किसने संभाली निर्देशन की कमान
‘धमाल 4’ के डायरेक्शन की कमान इंद्र कुमार के हाथ में ही है, जो पहले तीन पार्ट्स को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। इंद्र कुमार बॉलीवुड के काफी जाने-माने निर्देशक हैं और उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में दी है। ‘धमाल ‘ में संजय दत्त अहम रोल निभा चुके हैं, लेकिन ‘धमाल 4’ की स्टारकास्ट में उनका नाम शुमार नहीं है। इसका मतलब है कि इस बार वो फिल्म में नजर नहीं आने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: Bhool Chuk Maaf Trailer: पुराने गाने, राजकुमार की कॉमेडी, 5 कारण जो देखने पर मजबूर करेंगे ‘भूल चूक माफ’