Devoleena Bhattacharjee trolled: टीवी एक्ट्रेस देवोलीना भट्टाचार्जी ने यूट्यूब पर अपना एक नया व्लाग शेयर किया है, जिसके बाद वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। देवोलीना अपनी प्रेग्नेंसी के बाद से टीवी से दूर हैं, लेकिन अब उन्होंने यूट्यूब पर अपना चैनल बनाया है। देवोलीना ने उस पर अपनी सभी तक दो वीडियो पोस्ट की है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट वीडियो में घर की झलक फैंस को देखने को मिली। मगर देवोलीना की वीडियो देखने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स उन पर भड़क गए हैं और उनको सफाई पर तानें मार रहे हैं। एक्ट्रेस के घर में सामान फैला हुआ था, सोफे पर कपड़े पड़े थे, घर की ऐसी हालत देख कर लोग उनसे नाराज़ हो गए है, उनको जमकर ट्रोल कर रहे हैं। देवोलीना के साथ उनके पति भी नजर आ रहे हैं, जो इफ्तारी कर रहे हैं। ऐसे में लोग ज्यादा गुस्सा हो रहे हैं कि रमजान में उन्होंने ऐसा गंदा घर रखा हुआ है।