Shahid Kapoor Deva: ‘कमीने’, ‘कबीर सिंह’ और ‘फर्जी’ के बाद शाहिद कपूर के फैंस उनकी अगली फिल्म ‘देवा’ का इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म में शाहिद का एक्शन अवतार देखने को मिलने वाला है, जिसकी झलक टीजर और ट्रेलर में देखने को मिल चुकी है। शाहिद कपूर को रोमांटिक और एक्शन दोनों ही जॉनर में दर्शकों ने पसंद किया है और इस बार वो अपना एक अलग ही अवतार लेकर पर्दे पर आने वाले हैं। इस बीच ‘देवा’ का ट्रेलर देखने के बाद यूजर्स के मन में सवाल खड़े हो गए हैं कि क्या इस बार फिल्म में शाहिद का डबल रोल दिखने को मिलने वाला है। हालांकि इसे लेकर मेकर्स की तरफ से अभी कोई हिंट नहीं दिया गया है।
यह भी पढ़ें: Deva के 6 सेकंड के किसिंग सीन के अलावा हुए ये 3 बदलाव, अब इतना हुआ रनटाइम
क्या ‘देवा’ में है शाहिद कपूर का डबल रोल? (Shahid Kapoor Deva)
रोशन एंड्रयूज के डायरेक्शन में बनने वाली फिल्म ‘देवा’ में शाहिद कपूर पहली बार पुलिस अफसर बने दिखाई देने वाले हैं और उनका लुक काफी स्टाइलिश भी है। शाहिद से पहले दबंग और सिंघम जैसे पुलिसवाले दर्शक बड़े पर्दे पर देख चुके है और अब सबको ‘देवा’ से काफी उम्मीदें हैं। मगर इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें फैल रही हैं कि इस फिल्म में शाहिद कपूर का डबल रोल देखने को मिल सकता है। ट्रेलर के एक सीन को देखने के बाद लोगों के मन में ये सवाल खड़े हुए हैं, लेकिन इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।
ट्रेलर के किस सीन को देख उठी अफवाहें
शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की जोड़ी पर्दे पर पहली बार साथ देखने को मिलेगी। शाहिद कपूर स्टारर ‘देवा’ का धांसू ट्रेलर पहले ही आ चुका है और अब फिल्म की रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ट्रेलर में एक सीन देखकर लोगों ने अपना दिमाग घुमाना शुरू कर दिया है और उनका मानना है कि फिल्म में शायद शाहिद का डबल रोल देखने को मिलने वाला है। पुलिस अधिकारी बने शाहिद कपूर एक सीन में शीशे के सामने खड़े होते हैं और उस दौरान शीशे में अलग-अलग दो परछाइयां नजर आती हैं, बस इसी सीन को देखकर लोग सोच रहे हैं कि हो सकता है कि शाहिद मूवी में डबल रोल निभा रहे हैं? हालांकि ये सस्पेंस तो मूवी के रिलीज होने के बाद ही क्लीयर होगा।
शाहिद कपूर के करियर का सबसे अलग अवतार
एक्टर शाहिद कपूर ने कई हिट फिल्मों में काम किया है और हर बार उनका अलग ही किरदार पर्दे पर देखने को मिला है। मगर ऐसा कहा जा रहा है कि ‘देवा’ में बेखौफ पुलिस अफसर बने शाहिद कपूर का रोल सबसे खास और अलग होने वाला है। शाहिद कपूर को इस तरह के किरदार में लोगों ने अब तक कभी नहीं देखा होगा। शाहिद कपूर के अबतक के करियर का यह रोल सबसे बड़ा होने वाला है, फिल्म में वो अलग-अलग लुक्स में भी दिखाई देने वाले हैं, जिसकी झलक ट्रेलर में ही देखने को मिल गई है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss के किन विनर्स को मिला प्यार, कौन हेट लिस्ट में, जानें करणवीर किस कैटेगिरी में?