Tuesday, 28 January, 2025

---विज्ञापन---

Deva के 6 सेकंड के किसिंग सीन के अलावा हुए ये 3 बदलाव, अब इतना हुआ रनटाइम

Deva Kissing Scene cuts: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को रिलीज होने वाली है और उससे पहले फिल्म में सेंसर बोर्ड की तरफ से कुछ बदलाव किए हैं। बोर्ड ने फिल्म के एक लिपलॉक सीन पर भी कैंची चलवाई है।

Deva
Deva file photo

Deva Kissing Scene cuts: शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ पूरी तरह से रिलीज के लिए तैयार है। पुलिसवाले के अवतार में शाहिद कपूर धूम मचाने थियटर पर आने वाले हैं और उनके साथ पूजा हेगड़े भी अहम रोल में नजर आएंगी। डार्क और वॉयलेंट किस्म की फिल्म है, जिसके ट्रेलर ने फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ा दिया है। खबर है कि फिल्म को CBFC से U/A सर्टिफिकेट मिल गया है, लेकिन सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव के बाद ये सर्टिफिकेट दिया गया है,जिसमें एक किसिंग सीन भी शामिल है। आइए बताते हैं कि ‘देवा’ में सेंसर बोर्ड ने क्या-क्या बदलाव करने के लिए मेकर्स से कहा है और उसके बाद अब मूवी का रनटाइम कितना हो गया है।

यह भी पढ़ें: Thalapathy Vijay ने क्यों बदला फिल्म का नाम? Jana Nayagan का नया मतलब?

लिपलॉक सीक्वेंस में चेंज

Bollywood Hungama की रिपोर्ट के मुताबिक, शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ में सेंसर बोर्ड ने कुछ बदलाव करने के लिए कहा है, जिसमें फिल्म का एक लिपलॉक सीन भी मौजूद है,जिसमें से 6 सेकंड के पार्ट को डिलीट करवाया गया है। इस किसिंग सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चलने को लेकर पहले से ही चर्चा तेज थी और अब इसे छोटा करवाया गया है।

आपत्तिजनक जेस्चर को हटाया

शाहिद कपूर की फिल्म ‘देवा’ के डायरेक्टर रोशन एंड्रयूज हैं, जो अपनी इस फिल्म से थियेटर पर धमाका करने वाले हैं। टीजर और ट्रेलर से एक बात तो साफ है कि इस फिल्म में एक्शन का फैंस को डबल डोज मिलेगा। ऐसे में फिल्म में एक आपत्तिजनक जेस्चर भी था, जिस पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलवाई है और उस सीन को अब फिल्म से हटाने के लिए कहा गया है।

आपत्तिजनक भाषा में बदलाव

शाहिद कपूर पुलिसवाले के रोल काफी जच रहे हैं, लेकिन ट्रेलर में उनका टपोरी स्टाइल भी देखने को मिला है। ‘देवा’ में भी काफी गाली गलौच भी मौजूद है, ऐसे में फिल्म को U/A सर्टिफिकेट देने से पहले सेंसर ने आपत्तिजनक भाषा को लेकर भी बदलाव के लिए मेकर्स से कहा है।

डायलॉग और सब्टाइटल में चेंज

शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े की फिल्म रिलीज होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं और ऐसे में अब सेंसर बोर्ड ने मेकर्स से उसके डायलॉग में तो बदलाव के साथ-साथ मूवी के सब्टाइटल कर को चेंज करने के आदेश दिए गए हैं। ऐसे में अब फिल्म इन सभी बदलावों के बाद थियेटर में दस्तक देगी।

‘देवा’ का रनटाइम कितना

31 जनवरी 2025 को शाहिद कपूर की ‘देवा’ थियेटर में दस्तक देने वाली है और फिल्म को अब सेंसर बोर्ड ने भी पास कर दिया है। फिल्म के रनटाइम की बात करें, तो यह 156 मिनट का है। ऐसे में यह 2 घंटे 36 मिनट लंबी फिल्म है, जिसमें आपको शाहिद कपूर का ‘कमीने’ से लेकर ‘कबीर सिंह’ अवतार देखने को मिलेगा, जिसे लोगों को खूब पसंद किया था।

यह भी पढ़ें: Upcoming OTT Release 2025: फरवरी में ओटीटी पर आएंगी ये फिल्में-शो, नोट कर लें डेट

First published on: Jan 27, 2025 12:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.