Deepika Singh Admits in Hospital: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस को ‘दीया और बाती हम’ से काफी पहचान मिली, अब वो घर-घर में फेमस हैं। एक्ट्रेस तबीयत खराब के चलते अस्पताल में भर्ती हुईं। वहीं उन्होंने अपने फैंस के लिए इंस्टाग्राम पर अस्पताल से वीडियो शेयर कर अपनी हेल्थ अपडेट दी है। आइए आपको भी बताते हैं एक्ट्रेस की तबीयत अब कैसी है?
यह भी पढ़ें: मनोरंजन जगत में भी पाकिस्तान ने भारत को किया कॉपी, फिल्मों के बाद इंडियन सॉन्ग्स पर बैन
अस्पताल से फोटो की शेयर
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर हाथ में ड्रिप लगी एक फोटो शेयर की। वहीं एक्ट्रेस ने इसके साथ कैप्शन में लिखा कि ये मेरी जिंदगी की सच्चाई है। साथ ही उन्होंने डॉक्टर का धन्यवाद भी किया। इसके बाद से फैंस की टेंशन भी बढ़ गई। हर किसी के दिल में बस एक ही सवाल आया कि आखिर दीपिका को क्या हो गया है। वहीं एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर हेल्थ अपडेट दी है।
वीडियो की शेयर
एक्ट्रेस ने वीडियो में कहा कि हैलो दोस्तों मैं अब बिल्कुल ठीक हूं। मेरा बीपी लो हो गया था और एसिडिटी भी बढ़ गई थी जिसकी वजह से मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। लेकिन अब मैं घर आ गई हूं और बिल्कुल ठीक हूं। एक-डेढ़ घंटा ड्रिप लगा जिसके बाद हालत में सुधार आया। मैं डॉक्टर्स को जान बचाने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगी, जिन्होंने मेरी हमेशा मदद की है।
शूटिंग पर करेंगी वापसी
वहीं एक्ट्रेस ने काम पर वापसी करने की भी अपडेट्स दी। उन्होंने कहा कि मैं अब ठीक हो गई हूं और मैं कल से शूटिंग पर लौट जाऊंगी। आप लोगों को चिंता करने की कोई बात नहीं है। बता दें दीपिका ने ‘दीया और बाती हम’ के बाद से ‘मंगल लक्ष्मी’ से टीवी पर वापसी की है। वहीं फैंस को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आ रहा है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं शिखर धवन की नई गर्लफ्रेंड सोफी? जिसने क्रिकेटर संग प्यार का किया इजहार