बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने हाल ही में मां बनने को लेकर बात की है। उन्होंने अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हुए इमोशनल जर्नी को बताया है। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनकी प्रेग्नेंसी आसान नहीं थी, बल्कि एक कठिन और स्ट्रगल भरा सफर रहा। लेकिन इस कठिन दौर के बाद जब उन्होंने अपनी बेटी ‘दुआ’ को गोद में लिया। उस वक्त वह पल उनके लिए जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी बन गया।
प्रेग्नेंसी के लास्ट महीनों में झेल दर्द
दीपिका पादुकोण ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर कई अहम बातें शेयर की है। उन्होंने बताया कि उनके लिए ये जर्नी आसान नहीं थी। खासकर लास्ट की महीनों में उन्होंने काफी स्ट्रगल झेले और काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा, “प्रेग्नेंसी के आठ-नौ महीनों में मुझे बहुत कुछ झेलना पड़ा।”
क्या है बेटी ‘दुआ’ के नाम की कहानी?
दीपिका और रणवीर ने 8 सितंबर 2024 को अपनी बेटी का स्वागत किया। कपल ने पहले ही नवंबर 2023 में तय कर लिया था कि अगर बेटी हुई तो उसका नाम ‘दुआ’ रखेंगे। दीपिका ने बताया कि यह नाम इसलिए चुना गया क्योंकि वह उनके लिए सच में एक प्रार्थना का उत्तर है। रणवीर और दीपिका ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए बताया अपनी बेटी के नाम को शेयर किया था। इसके साथ में उन्होंने नाम का मतलब भी समझाया था, “दुआ: जिसका अर्थ है प्रार्थना। क्योंकि वह हमारी प्रार्थनाओं का जवाब है। हमारे दिल प्यार और कृतज्ञता से भरे हुए हैं।”
View this post on Instagram
मां बनने के बाद बदला नजरिया
दीपिका ने बताया कि मां बनने के बाद उनके लाइफ देखने का नजरिया बदल गया। वह चाहती हैं कि दुआ को एक ऐसा बचपन मिले जिसमें किसी भी तरह की सामाजिक या पारिवारिक अपेक्षाएं न हों। उन्होंने कहा, “मैं उसे उस तरह का बचपन देना चाहती हूं जैसा मुझे मिला था, आजादी और सादगी से भरा हुई लाइफ देना चाहती हूं।” एक्ट्रेस ने बताया कि एक फेमस चेहरा होने के कारण उन्हें प्रेग्नेंसी के दौरान भी लगातार लोगों की निगाहों में रहना पड़ा। लेकिन उन्होंने खुद को संतुलित रखा और नेगेटिव चीजों से दूर रहकर अपने एक्सपीरियंस को पॉसिटिव बनाए रखा।
यह भी पढ़ें: ऑपरेशन सिंदूर के बाद फवाद-माहिरा के बयान पर बवाल, AICWA ने भारत विरोधी बयान पर की बैन की मांग
दीपिका पादुकोणृ-रणवीर सिंह वर्कफ्रंट
रणवीर सिंह ‘डॉन 3’ और आदित्य धर की एक नई फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं दीपिका पादुकोण की अगली फिल्म शाहरुख खान के साथ ‘किंग’ हो सकती है। हाल ही में वे नाग अश्विन की साइंस-फिक्शन फिल्म कल्कि 2898 एडी में नजर आई थीं।
यह भी पढ़ें: ‘मैं शहीद की बेटी…’, Operation Sindoor पर क्या बोलीं निमरत कौर? देश से की खास अपील