Deepika Padukone Trolled: बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण मां बनने के बाद लाइमलाइट से दूर हैं, लेकिन हाल ही में एक्ट्रेस ने लंबे ब्रेक के बाद रैम्प वॉक पर कमबैक किया। कल सब्यसाची के 25वें एनिवर्सरी शो था, जहां फिल्मी दुनिया के तमाम सितारे मौजूद थे। आलिया भट्ट से लेकर अनन्या पांडे सभी यहां पर परफेक्ट लुक में नजर आईं, लेकिन दीपिका पादुकोण ने लंबे समय के बाद रैम्प वॉक की। हालांकि दीपिका ने जो लुक कैरी किया था, उसकी वजह से वो बुरी तरह से ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर दीपिका पादुकोण अपने लुक की वजह जमकर ट्रोल हो रही हैं और लोग उनका मजाक उड़ा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: ‘मेरी मां के लिए दुआ करें’, Urvashi Rautela की मां अस्पताल में भर्ती
दीपिका पादुकोण हो रहीं ट्रोल (Deepika Padukone Trolled)
दीपिका पादुकोण ने रैम्प पर व्हाइट कलर की ड्रेस में एंट्री मारी थी और उनको देखकर पहली नजर में पहचान पाना मुश्किल हो गया। दीपिका ने व्हाइट पैंट, टॉप, ट्रेंच कोट के साथ गले में चोकर और रूबी डायमंड क्रॉस पेंडेंट, गॉगल और हाई बन बनाया था। दीपिका का यह लुक काफी अतरंगी था और लोग उनको देखकर चौंक गए, क्योंकि पहली नजर में वो एवरग्रीन एक्ट्रेस रेखा लग रही थीं, क्योंकि इस लुक में लोग रेखा को पहले देख चुके हैं। दीपिका अपने इस अजीबोगरीब लुक की वजह से ही सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं।
यूजर्स उड़ा रहे दीपिका का मजाक
दीपिका पादुकोण के वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं, जिस पर लोग अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर दीपिका के लुक का मजाक उड़ाते हुए लिखा, ‘नहीं दोस्तों. उन्होंने रणवीर की पोशाक पहनी हुई है और बैकस्टेज रणवीर ने दीपिका के कपड़े पहने होंगे।’ दूसरे यूजर ने बोला, ‘दादी लुक! कुछ दिन पहले वह ट्रेडिशनल लुक में अच्छी लग रही थीं!’ तीसरे यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘वह अमिताभ बच्चन जैसी क्यों दिख रही हैं?’ तो एक यूजर ने कमेंट कर बोला, ‘नेहा धूपिया या स्वरा भास्कर जैसी लगती हैं।’ एक और अन्य यूजर ने लिखा, ‘रेखाजी की डुप्लीकेट लग रही है।’ तो एक दूसरा बोला, ‘वह खून भरी मांग वाली रेखा की तरह दिखती हैं।’ एक और यूजर ने लिखा, ‘काला जादू करने वाली लग रही है।’
मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं दीपिका
गौरतलब है कि दीपिका पादकोण ने 8 सितंबर को अपनी बेटी को जन्म दिया है और उसके बाद से वो ब्रेक पर ही हैं। दीपिका पहली बार मां बनी हैं और वो इन दिनों मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं। दीपिका और रणवीर ने अपनी बेटी का नाम दुआ पादुकोण सिंह रखा है, हालांकि दोनों ने अपनी अभी तक अपनी बेटी का चेहरा रिवील नहीं किया है।
यह भी पढ़ें: Housefull 4 फेम Kriti Kharbanda को इस बीमारी ने जकड़ा, जानें कैसी है एक्ट्रेस की हालत?