Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

‘प्लस साइज’ एक्ट्रेस कहलाने पर भड़कीं Anjali Anand, गोविंदा-ऋषि कपूर के लिए कह दी ये बात

Anjali Anand: 'डब्बा कार्टेल'  फेम अंजलि आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्लस साइड लेबल को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर इस बारे में कहा कि फीमेल एक्टर के लिए ही क्यों इस तरह के लेबल का इस्तेमाल किया जाता है?

anjali anand
anjali anand

Anjali Anand: स्टार प्लस के शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ फेम एक्ट्रेस अंजलि आनंद इन दिनों अपनी नई वेब सीरीज  ‘डब्बा कार्टेल’ (Dabba Cartel) को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस सीरीज में अंजलि आनंद के साथ शबाना आजमी जैसे कई दिग्गज स्टार्स मौजूद हैं। अंजलि आनंद ने फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ (Rocky Aur Rani Kii Prem Kahaani) से पॉपुलैरिटी हासिल की थी, इस मूवी में उन्होंने रणवीर सिंह की बहन का किरदार निभाया था। ‘डब्बा कार्टेल’  फेम अंजलि आनंद ने हाल ही में एक इंटरव्यू में प्लस साइड लेबल को लेकर खुलकर बात की। इस दौरान उन्होंने खासतौर पर इस बारे में कहा कि फीमेल एक्टर के लिए ही क्यों इस तरह के लेबल का इस्तेमाल किया जाता है, ये चीजें कब नॉर्मल होंगी।

यह भी पढ़ें: Netflix ने 481 करोड़ में खरीदे रॉम-कॉम फिल्म के राइट्स, Prime Video को छोड़ा पीछा

हीरोइन के तौर पर नहीं देखते लोग (Anjali Anand)

एक्ट्रेस अंजलि आनंद भले ही टीवी की दुनिया से निकलकर अब फिल्मों और वेब सीरीज में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। मगर एक्ट्रेस को इस बात से काफी दिक्कत है कि उनको आज भी लोग लीड या हीरोइन के तौर पर स्वीकार करने के लिए रेडी नहीं हैं। अंजलि ने हाल ही में ‘फीवर एफएम’ से बातचीत के दौरान कहा, ‘मैं वेब पर और अन्य जगहों पर ऐसा कर रही हूं, लेकिन मैं अभी फिल्म में ऐसा नहीं कर रही हूं ताकि बड़ी संख्या में दर्शक थिएटर में आएं।’

‘प्लस-साइज़’ कहलाने पर निकाली भड़ास

अंजलि आनंद ने इस दौरान प्लस साइज लेबल एक्ट्रेस कहलाने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा, ‘कोई भी ऋषि कपूर को प्लस साइज एक्टर नहीं कहेगा, वो एक एक्टर हैं। लेकिन एक फीमेल के लिए, मुझे हमेशा अंजलि आनंद-एक प्लस साइज एक्टर कहा जाता है। मुझे इसके बारे में बात करना पसंद नहीं है, हमें इसे नॉर्मल बनाने की जरूरत है।’

अंजलि से क्या सवाल करते हैं लोग

अंजलि आनंद ने आगे बताया, ‘लोग मुझसे पूछते हैं कि मैं इंटरनेट पर प्लस-साइज रिप्रेजेंटेशन को बढ़ावा क्यों नहीं देती, और ऐसा इसलिए है क्योंकि मैं ऐसा नहीं करना चाहती। मुझे पता है कि मैं इससे बहुत पैसा कमा सकती हूं, मगर मैंने कभी खुद को किसी और के तौर पर नहीं सोचा।’

यह भी पढ़ें: Kannappa Teaser : प्रभास-अक्षय की ‘कन्नपा’ का टीजर आउट, देख क्या बोली पब्लिक?

 

 

First published on: Mar 01, 2025 05:46 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.