Salman Khan In Pushpa 3: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा और पुष्पा 2 ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. दोनों फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की. लेकिन अभी इसकी कहानी खत्म नहीं हुई है. फिल्म के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. फैंस भी पुष्पा 3 का इंतजार कर रहे हैं. अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 3 पहले से और भी ज्यादा मजेदार और खतरनाक होगी. वहीं इस बीच खबर आ रही है कि फिल्म पुष्पा 3 में सलमान खान की एंट्री हो गई है. इस खबर से फैंस के दिल में खलबली मचा दी है.
पुष्पा 3 भाईजान की एंट्री
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के तीसरे पार्ट को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. इस फिल्म का नाम ‘पुष्पा 3: द रैम्पेज’ होगा. इसके पहले दो पार्ट्स ने बॉक्स ऑफिस पर खूब तहलका मचाया. ऐसे में फिल्म के अगले पार्ट को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है. इस बीच खबर है कि इस बार पुष्पा के साथ बॉलीवुड स्टार्स भी इस फिल्म का हिस्सा बनने जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान ‘पुष्पा’ फ्रैंचाइजी में शामिल होने वाले हैं. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि प्रोडक्शन हाउस पुष्पा की दुनिया को बहुत बड़ा बनाने की प्लानिंग कर रहा है. वो एक लॉन्ग-टर्म सिनेमैटिक यूनिवर्स बना रहे हैं, जिसमें नए किरदार और कहानियां जोड़ी जाएंगी. अभी इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म में सलमान खान एक जबरदस्त किरदार देखने को मिल सकता है, बिलियनेयर मास्टरमाइंड और बिजनेस टाइकून होगा.
2028 तक रिलीज होगी फिल्म
बात करें ‘पुष्पा 3’ की तो अभी फिल्म शूटिंग चल रही है. इसे पूरी तरह तैयार होने में अभी समय लगेगा. फिल्म के लीड स्टार अल्लू अर्जुन और डायरेक्टर सुकुमार अन्य प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं. बता दें सुकुमार पहले राम चरण के साथ अपनी अगली फिल्म पूरी करेंगे, उसके बाद ही ‘पुष्पा 3’ पर काम शुरू होगा. बताया जा रहा है कि ये फिल्म 2028 में रिलीज हो सकती है.