Wednesday, 2 April, 2025

---विज्ञापन---

115 करोड़ की कमाई के बाद Daaku Maharaj OTT पर दस्तक देगी! जानें Release date और platform

Daaku Maharaaj OTT release date: थियेटर में धूम मचाने के बाद अब फिल्म ‘डाकू महाराज’ ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है, जिसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए बताते हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होने वाली है।

daku maharaj
daku maharaj

Daaku Maharaaj OTT release date: जनवरी 2025 में कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी, जिसमें से एक फिल्म ने खूब सुर्खियां बटोरी थी। हम तेलुगु फिल्म ‘डाकू महाराज’ की बात कर रहे हैं, जिसमें 64 साल के साउथ एक्टर नंदमुरी बालाकृष्ण लीड रोल में थे और उनके अलावा मूवी में बॉलीवुड स्टार्स उर्वशी रौतेला और बॉबी देओल अहम रोल में दिखे थे। थियेटर में धूम मचाने के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है, जिसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। आइए बताते हैं कि यह फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कब स्ट्रीम होने वाली है।

यह भी पढ़ें: सौतेले भाई की शादी पर ये क्या बोल गए Arya Babbar? इंटरनेट पर लोग कर रहे ट्रोल

बॉक्स ऑफिस पर की इतनी कमाई 

डाकू के किरदार में नंदमुरी बालाकृष्ण ने शानदार अभिनय किया है और उनके अलावा खलनायक के रोल में बॉबी देओल भी खूब जचे हैं। इस फिल्म को कथित तौर पर 100 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था और मूवी ने अब तक दुनियाभर में करीबन 115 करोड़ का आकंड़ा पार कर लिया है। फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, जिसके बाद फैंस इसके ओटोटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो फाइनली अब रिवील हो गई है।

आइटम नंबर पर हुआ बवाल (Daaku Maharaaj OTT release date)

इस फिल्म में नंदमुरी बालाकृष्ण के साथ बॉलीवुड की ग्लैरमस गर्ल उर्वशी रौतेला का एक डांस नंबर भी है, जिस पर खूब हंगामा भी हुआ था। दरअसल, इस आइटम नंबर के डांस स्टेप पर लोगों ने सवाल खड़े कर दिए थे, 64 साल के एक्टर और 30 साल की उर्वशी के बीच जिस तरह के डांस स्टेज दिखाए हैं, उसे लोगों ने आपत्तिजनक बताया था। इस वजह आइटम नंबर पर हुए विवाद के बाद फिल्म ज्यादा चर्चा में आ गई थी। अब फिल्म की ओटीटी रिलीज से पर्दा उठा गया है।

कब और कहां रिलीज होगी डाकू महाराज (Daaku Maharaaj OTT release date)

चलिए बताते हैं कि उर्वशी और नंदमुरी बालाकृष्ण की फिल्म ‘डाकू महाराज’ ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इतना ही नहीं यह फिल्म इसी महीने की 21 तारीफ यानी 21 फरवरी 2025 को ऑनलाइन स्ट्रीम होने वाली है। हालांकि अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि इसे हिंदी भाषा में रिलीज ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा या नहीं?

यह भी पढ़ें: 64 साल के एक्टर की फिल्म ने किया कमाल, BO पर मारी बाजी, देखें जनवरी 2025 की टॉप 10 मूवीज

 

 

First published on: Feb 16, 2025 05:15 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.