TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Criminal Justice 4 के आखिरी एपिसोड की डेट रिवील, ‘रोशनी सलूजा’ के कातिल से इस दिन उठेगा पर्दा

Criminal Justice 4: पंकज त्रिपाठी के 'क्रिमिनल जस्टिस 4' के आखिरी एपिसोड की डेट सामने आ गई है। अब फाइनली पता चल जाएगा कि आखिर 'रोशनी सलूजा' का असली कातिल कौन है?

Photo Credit- Instagram

Criminal Justice 4: पंकज त्रिपाठी ने माधव मिश्रा बनकर ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन से एक बार फिर ऑडियंस का दिल जीत लिया। पहले सीजन की तरह ही इस सीजन में भी माधव मिश्रा बेगुनाह को जस्टिस दिलाते नजर आ रहे हैं। अभी तक इस सीरीज के 7 एपिसोड्स ही रिलीज हुए हैं। वहीं हर किसी को इसके लास्ट और फाइनल एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है। अब फाइनली आखिरी एपिसोड की रिलीज डेट भी रिवील हो गई है। आइए आपको भी बताते हैं आखिर ये एपिसोड कब आने वाला है?

यह भी पढ़ें: The Traitors: फिनाले की रेस से बाहर होंगे ये 5 कंटेस्टेंट्स, जानें लिस्ट में कौन-कौन शामिल?

7 एपिसोड पहले ही हो चुके रिलीज

पंकज त्रिपाठी की इस सीरीज का लास्ट एपिसोड 26 जून को रिलीज हुआ था। इसके आखिरी मिनटों में माधव मिश्रा अपनी टोली के साथ मिलकर रोशनी सलूजा मर्डर केस की कड़ी शुरुआत से जोड़ते नजर आए थे। वहीं अब आठवें और आखिरी एपिसोड में फाइनली पता चल जाएगा कि आखिरी रोशनी सलूजा का मर्डर किसने किया है?

लास्ट एपिसोड किस दिन होगा रिलीज?

शो के मेकर्स ने इस बार अलग स्ट्रैटेजी अपनाई और पहले दिन तीन एपिसोड रिलीज करने के बाद हर गुरुवार को एक-एक एपिसोड रिलीज किया। इससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ती दिखाई दी। अब शो का लास्ट एपिसोड आने वाले गुरुवार यानी 3 जुलाई को रिलीज होगा। इसमें फाइनली कातिल का पता चल जाएगा। इसे आप बाकी एपिसोड्स के साथ जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।

शो में जुड़े नए किरदार

बता दें शो में इस बार कुछ किरदारों को छोड़कर नए किरदार जुड़े हैं। इनमें सुरवीन चावला, आशा नेगी, मोहम्मद जीशान अय्यूब, बरखा सिंह और खुशी भारद्वाज शामिल हैं। इस बार शो की कहानी फैमिली मैटर पर बेस्ड है। जहां फैमिली में एक मर्डर हो जाता है और परिवार कटघरे में आ जाता है। वहीं पंकज त्रिपाठी, श्वेता बसु प्रसाद, खुशबू अत्रे और आत्म प्रकाश मिश्रा पुराने सीजन से शो में बने हुए हैं।

यह भी पढ़ें: इब्राहिम अली खान और राशा थडानी साथ निभाएंगे असली केमिस्ट्री, शूटिंग से पहले शुरू हुआ रीडिंग सेशन

First published on: Jun 30, 2025 01:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.