Coolie Star Cast Fees: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की मच अवेटेड फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। मेकर्स ने एडवांस बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी जिसमें रजनीकांत की फिल्म सिर्फ इंडिया ही नहीं बल्कि विदेश में भी ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है। वैसे स्टार कास्ट पर मेकर्स ने भी पानी की तरह पैसा बहाया है। आइए जानते हैं कि फिल्म ‘कुली’ के लिए किस एक्टर ने मेकर्स से कितनी फीस चार्ज की है?
रजनीकांत
लोकेश कनगराज की फिल्म ‘कुली’ के लिए सबसे महंगे एक्टर रजनीकांत हैं। उन्होंने थोड़ी-बहुत नहीं बल्कि मेकर्स की जेब काफी बड़े लेवल पर खाली करवाई है। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, रजनीकांत को 200 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
आमिर खान
रजनीकांत की ‘कुली’ में सुपरस्टार आमिर खान भी कैमियो करते हुए नजर आएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स ने इस फिल्म के लिए उन्हें कथित तौर पर 20 करोड़ रुपये फीस दी है।
नागार्जुन
फिल्म ‘कुली’ में नागार्जुन भी हैं, जिन्हें विलेन के किरदार में देखा जाएगा। रिपोर्ट में बताया जाता है कि मेकर्स ने इस फिल्म के लिए उन्हें 10 करोड़ रुपये की फीस दी है।
यह भी पढ़ें: Coolie ने एडवांस बुकिंग में छाप दिए करोड़ों, War 2 को रिलीज से पहले मिल रही कड़ी टक्कर
श्रुति हासन
एक्ट्रेस श्रुति हासन ने फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत की बेटी का किरदार प्ले किया है। डेक्कन हेराल्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, उनकी झोली में 4 करोड़ रुपये की फीस आई है।
सत्यराज और उपेंद्र
फिल्म ‘कुली’ में सत्यराज और उपेंद्र भी अहम किरदार में हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, सत्यराज ने फिल्म के लिए मेकर्स से 5 करोड़ रुपये फीस चार्ज की है। वहीं कन्नड़ एक्टर उपेंद्र ने कैमियो किया है। उन्हें 4 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
लोकेश कनगराज
फिल्म ‘कुली’ के लिए डायरेक्टर लोकेश कनगराज ने भी अच्छी-खासी रकम वसूल की है। रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें 50 करोड़ रुपये की मोटी फीस दी गई है।