Coolie OTT Release Date: सुपरस्टार रजनीकांत की मोस्ट पॉपुलर ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज हुई थी। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार ओपनिंग की और महज दो दिन में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का पहला हफ्ता काफी अच्छा रहा। लेकिन इसके बाद फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट आने लगी। फिल्म ने भारत में कुल 284 करोड़ की कमाई की है। वहीं, वर्ल्डवाइड फिल्म की कमाई 500 करोड़ के पार पहुंच गई है। अब जल्द ही ये फिल्म OTT रिलीज होने वाली है, जिसकी तारीखों का ऐलान ‘कुली’ के मेकर्स ने कर दिया है।
OTT पर रिलीज होगी ‘कुली’
इतनी कमाई करने के बाद भी बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ‘कुली’ का प्रदर्शन निराशाजनक माना जा रहा है। इसलिए रजनीकांत की गैंगस्टर एक्शन ड्रामा फिल्म को उम्मीद से पहले ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा रहा है। फिल्म के मेकर्स ने गुरुवार को ऑफिशियली ‘कुली’ की OTT रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि किस OTT पर फिल्म रिलीज होगी।
Jailer (2023)
— Spirit Phil 🧢 ✰ C🕶️lie ⱽᵉᵗᵗᵃᶦʸᵃⁿ (@Dsmiling_buddha) September 4, 2025
Theatre release – August 10th
OTT – September 7th
Coolie (2025)
Theatre release – August 14th
OTT – September 11th (except Hindi)
28 days (4 week window) OTT release for both.
Hindi alone 8 week window for Coolie. #Coolie #CoolieThePowerhouse… pic.twitter.com/BCI3ZwG5aF
कब और कहां होगी स्ट्रीम?
फिल्म के मेकर्स ने बताया कि ‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज होने के ठीक 4 हफ्ते बाद 11 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस OTT पर फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। वहीं, फिल्म के हिन्दी वर्जन के OTT रिलीज पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि मेकर्स की तरफ से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
यह भी पढ़ें: Lokah Chapter 1 की कमाई 8वें दिन भी जारी, 7वें दिन कैसा रहा Param Sundari का हाल
OTT प्रीमियर में बदलाव
रिपोर्ट्स के अनुसार, पहले डिसाइड किया गया था कि ‘कुली’ का OTT प्रीमियर रिलीज के 8 हफ्ते बाद होगा। इसके अनुसार पहले फिल्म को अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में OTT पर स्ट्रीम करना था। लेकिन अब फिल्म के मेकर्स ने एक नई घोषणा की और अब फिल्म को 4 हफ्ते में ही OTT पर रिलीज कर दिया गया है।