Coolie Box Office Collection Day 1: रजनीकांत की फिल्म कुली ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया। रजनीकांत के फैंस उनके लिए इतने क्रेजी थे कि चेन्नई और बेंगलुरु में ‘पहले दिन के पहले शो के टिकट 4,500 रुपए में खरीदे। एडवांस बुकिंग में रिलीज से पहले ही रजनीकांत की फिल्म ने करोड़ों रुपये की कमाई कर ली थी। बॉक्स आफिस पर फिल्म कुली के ओपनिंग डे कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं। Sacnilk के अनुसार कूली ने भारत की सभी भाषाओं में पहले दिन 65 करोड़ कमाए हैं।
कुली का ओपनिंग डे प्रीडिक्शन कितना सही?
ओपनिंग डे प्रीडिक्शन और कलेक्शन के अंतर पर बात की जाए तो रजनीकांत की ‘कुली’ का ओपनिंग डे कलेक्शन अपेक्षाकृत कम है। ट्रेड एक्सपर्ट सुमित कडेल ने प्रीडिक्ट किया था कि ये मूवी पहले दिन 80-90 करोड़ तक की धमाकेदार ओपनिंग कर सकती है, जबकि अब तक के कलेक्शन में यह नंबर काफी कम है। कुली ने पहले दिन सभी भारतीय भाषाओं में 46.52 करोड़ कमाए हैं।
ये भी पढ़ें- Coolie Review: ठूस-ठूस कर भरे आइडियाज बढ़ाएंगे कन्फ्यूजन, फिर भी दिल जीत लेगी ‘कुली’
वार 2 को पहले दिन ही पछाड़ा
ओपनिंग डे कलेक्शन को लेकर बात की जाए तो कुली ने पहले दिन ही वार 2 को कमाई में पछाड़ दिया। वार 2 ने जहां पहले दिन 52 करोड़ रुपये की ओपनिंग की, वहीं कुली ने पहले दिन सभी भारतीय भाषाओं में 65 करोड़ रुपये कमाए।
कुली के एडवांस बुकिंग में कितने टिकट बिके
Sacnilk.com की रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ‘कुली’ ने 1180382 (तमिल), 38824 (हिंदी), 319116 (तेलुगू) और 6339 (कन्नड़) में टिकट बेचे। इस फिल्म के टिकटों की भारत में कुल 1544661 बिक्री हुई थी। रजनीकांत की मूवी में श्रुति हासन, आमिर खान और नागार्जुन अक्किनेनी मुख्य भूमिका में हैं।
कुली को देख क्या बोली पब्लिक?
रजनीकांत की फिल्म कुली को देख सोशल मीडिया पर ऑडियंस ने जबरदस्त रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा, ‘कुली द पावर हाउस, रजनीकांत की शानदार एंट्री ने कमाल ही कर दिया। नागार्जुन अक्किनेनी भी काफी शानदार लगे हैं।’मूवी में जहां रजनीकांत की एंट्री को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ फैंस मिक्स रिएक्शन भी दे रहे हैं। चलिए आपको भी बताते हैं मूवी देखकर ऑडियंस क्या कुछ बोल रही है? दूसरे यूजर ने लिखा, ‘पहला भाग काफी एनर्जेटिक लगा। नागार्जुन काफी स्टाइलिश लगे हैं। वहीं श्रुति हासन ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है। मूवी देखकर काफी मजा आया।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘पहला भाग अच्छा है। सुपरस्टार रजनीकांत की स्क्रीन प्रेजेंस ने दिल जीत लिया। सिनेमाघरों में एंट्री पर खूब हूटिंग हुई।
ये भी पढ़ें-Coolie X Review: रजनीकांत वन मैन शो तो नागार्जुन-आमिर का धमाका, ‘कुली’ देख क्या बोली ऑडियंस?