हर हफ्ते टेलीविजन की दुनिया में टीआरपी चार्ट्स में बदलाव देखने को मिलता है। इस हफ्ते भी टीवी के दो बड़े रियलिटी शोज, ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ और ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’, के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। दोनों ही शोज ने दर्शकों को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लेकिन टीआरपी चार्ट पर किसका दबदबा रहा और कौन पीछे रह गया? आइए आपको बताते हैं।
‘लाफ्टर शेफ्स 2’ ने बरकरार रखी पकड़
कलर्स टीवी पर ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ ने इस हफ्ते भी बढिया प्रदर्शन किया है। इस शो में रूबीना दिलैक, मनारा चोपड़ा, अंकिता लोखंडे, कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, लविश यादव और अभिषेक कुमार जैसे सेलेब्रिटी शामिल हैं, जो अपनी कॉमिक टाइमिंग और परफॉर्मेंस से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं। टीआरपी के आंकड़ों की बात करें को इस हफ्ते ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ को 1.3 की टीआरपी मिली है। हालांकि, यह पिछले हफ्ते के 1.5 टीआरपी के मुकाबले थोड़ी कम है, लेकिन फिर भी यह अपने कॉम्पटीशन के शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से काफी आगे बना हुआ है।
View this post on Instagram
‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का कैसा रहा हाल?
सोनी टीवी पर आने वाला शो ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ इस हफ्ते भी टीआरपी चार्ट्स पर उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाया है। शो में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, अर्चना गौतम और दीपिका कक्कड़ जैसे बड़े सितारे शामिल हैं, लेकिन इसके बावजूद यह दर्शकों को प्रभावित करने में पीछे रह गया है। इस हफ्ते ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को केवल 0.5 की टीआरपी मिली, जो कि पिछले हफ्ते के 0.6 की तुलना में और गिर गई है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शो की टाइमिंग और अन्य पॉपुलर शोज से मिल रही टक्कर इसकी कम टीआरपी की बड़ी वजह है।
View this post on Instagram
यह भी पढ़ें: सेलेब्रिटी मास्टरशेफ में तेजस्वी-निक्की को पछाड़ किसने जीता ‘बेस्ट डिश’ का टाइटल? जजेस भी हुए इंप्रेस
कौन सा शो बना दर्शकों की पहली पसंद?
दोनों शोज की तुलना करें तो ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ दर्शकों की पहली पसंद बना हुआ है। इसका फॉर्मेट और सेलेब्रिटीज की कॉमिक परफॉर्मेंस दर्शकों को ज्यादा एंटरटेन कर रही है, जबकि ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ को दर्शकों की पसंद में अब भी काफी स्ट्रगल करना पड़ रहा है। अब देखना होगा कि आने वाले हफ्तों में ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ अपनी रणनीति में बदलाव कर वापसी कर पाता है या नहीं। क्या शो की टाइमिंग बदली जाएगी? क्या कंटेंट में कुछ नया लाया जाएगा? यह सब देखने लायक होगा।
यह भी पढ़ें: जॉन अब्राहम ने बताया ऋतिक रोशन के टैलेंट का राज, स्कूल के दिनों को याद कर किया खुलासा