Musician Pandit Sanjay Marathe Passes Away: संगीत जगत एक दिन में दूसरा बड़ा झटका लगा है। तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन के बाद अब एक और संगीत जगत के जाने-माने संगीतकार ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मशहूर शास्त्रीय सिंगर और हारमोनियम वादर पंडित संजय राम मराठे का निधन हो गया है। अचानक इस दुखद खबर से पूरी म्यूजिक इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।
नहीं रहे पंडित संजय राम मराठे
जाने-माने क्लासिकल सिंगर पंडित संजय राम मराठे ने 68 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। सिंगर और हारमोनियम वादर पंडित संजय राम मराठे के परिवार ने उनकी मौत की पुष्टि की है। संजय राम मराठे के पिता संगीत भूषण पंडित राम मराठे थे, जो संगीत का बड़ा नाम रहें।
यह भी पढ़ें: Zakir Hussain Death: जाकिर हुसैन का निधन, परिवार से लेकर इंडस्ट्री में शोक की लहर
हार्ट अटैक ने ली जान
न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, सोमवार को परिवार की तरफ से यह बुरी खबर दी गई है, उन्होंने बताया है कि संजय राम मराठे को हार्ट अटैक पड़ा था। इसके बाद उन्हें ठाणे के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। मगर, उन्हें बचाया नहीं जा सका और रविवार रात को उन्होंने दम तोड़ दिया।
Singer, musician Pandit Sanjay Marathe passes awayhttps://t.co/euOEQoPxQR#SanjayMarathe #Musician #Maharashtra #Thane #MarathiNews pic.twitter.com/JQS4ffN6k7
— NewsDrum (@thenewsdrum) December 16, 2024
परिवार को छोड़ गए अकेले (Pandit Sanjay Marathe death)
पंडित संजय राम मराठे संगीत की दुनिया को काफी बड़ा नाम थे और उनकी मौत की खबर से हर वो शख्स उदास है, जो म्यूजिक में रुचि रखता है। पंडित संजय राम मराठे के परिवार में उनकी वाइफ, बेटा और पोती है, जो उनके निधन से इस समय सदमे में हैं। 16 दिसंबर की सुबह ही तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन की खबर से पूरी म्यजिक इंडस्ट्री को झटका लगा था, अब एक और दिग्गज संगीतकार के दुनिया छोड़ने से हर कोई सदमे में है।
यह भी पढ़ें: पॉपुलर PAK यूट्यूबर गिरफ्तार, घर से गोला-बारूद समेत शेर का बच्चा बरामद