मशहूर कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने हाल ही में रियलिटी शो के पीछे की सच्चाई का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि भले ही ये शोज अनस्क्रिप्टेड दिखाए जाते हैं। उन्होंने दावा करते हुए बताया कि इनमें कई मोमेंट ऐसे होते है जिन्हें पहले से प्लान करके दिखाया जाता है। टेरेंस ने कहा कि टेलीविजन पर दिखने वाले कुछ खास पलों को जानबूझकर बनाया जाता है ताकि दर्शकों का मनोरंजन बढ़ाया जा सके। आइए जानते हैं कि उन्होंने और क्या-क्या बताया है…
पहले से प्लान्ड होते हैं रियालिटी शोज?
कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस ने पिंकविला को दिए इंटरव्यू में‘डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स’ के एक पुराने एपिसोड की फोटो को दिखाया गया। इसमें वह दीपिका पादुकोण के साथ डांस करते नजर आए। उस मोमेंट के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया कि ऐसे पल अचानक नहीं आते बल्कि पहले से तैयार कर बनाया जाता है। उन्होंने कहा, “बहुत से लोग सोचते हैं कि हम सिर्फ डांस करना चाहते हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि हमें इन खास पलों को बनाने के लिए कहा जाता है।”
कौन-कौन सी चीजें शोज में होती हैं स्क्रिप्टेड?
टेरेंस के मुताबिक शो में लोगों के डांस तो रियल होते हैं। लेकिन जो पल प्रोमो के लिए बनाए जाते हैं वे स्क्रिप्टेड होते हैं। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि दीपिका पादुकोण के साथ उनके डांस का सीन भी पहले से प्लान किया गया था। हालांकि, दीपिका को इसकी जानकारी नहीं थी और उन्होंने अपने अभिनय से इसे नेचुरल बना दिया। उन्होंने बताया कि रियलिटी शो में अक्सर देखा जाता है कि जज महिला सेलिब्रिटीज को मंच पर बुलाते हैं। टेरेंस ने इस पर भी खुलासा किया कि यह पूरी तरह स्क्रिप्टेड होता है। उन्होंने कहा, “मैंने अपने आठ साल के जजिंग करियर में कभी भी किसी प्रतियोगी या सेलिब्रिटी को इस तरह मंच पर बुलाने का नाटक नहीं किया।”
यह भी पढे़ं: ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ के ग्रैंड फिनाले में किसकी एंट्री तय, किसपर एलिमिनेशन की तलवार?
क्यों किए जाते हैं प्लान?
टेरेंस ने बताया कि ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ के दौरान उन्हें एक सीन को प्लान करने के लिए कहा गया था। उन्होंने बताया कि ऐसा अक्सर टीआरपी को बढ़ाने के लिए किया जाता है। पहले उन्होंने अपने सीन को प्लान करने से इंनकार कर दिया था लेकिन जब उन्हें डेटा दिखाया गया कि इस तरह के मजेदार पलों से ज्यादा व्यूअर्स आते हैं तो उन्हें यह बात माननी पड़ी। उन्होंने कहा, “यह दुखद है, लेकिन दर्शकों को वही दिखाया जाता है जो वे देखना पसंद करते हैं।”
टेरेंस ने बताया कि टेलीविजन इंडस्ट्री में वक्त और बजट की कमी होती है। इसलिए जो भी कंटेंट दिखाया जाता है, वह पूरी तरह से दर्शकों को अपनी तरफ अट्रैक्ट करने के लिए तैयार किया जाता है। हालांकि, उन्होंने यह भी माना कि असली टैलेंट की कद्र होती है, लेकिन मनोरंजन के लिए कई चीजें पहले से प्लान की जाती हैं।
यह भी पढे़ं: ‘लापता लेडीज’ पर चोरी के आरोप, ‘बुर्का सिटी’ कहानी से क्या-क्या कॉमन?