Saturday, 25 January, 2025

---विज्ञापन---

Rajesh Khanna को बताया इनसिक्योर, सुपरस्टार पर Amol Palekar के चौंकाने वाले खुलासे

Amol Palekar On Rajesh Khanna: हिंदी सिनेमा के शानदार एक्टर और डायरेक्टर अमोल पालेकर ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू अमोल पालेकर ने पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया है।

Amol Palekar On Rajesh Khanna
Amol Palekar On Rajesh Khanna

Amol Palekar On Rajesh Khanna: ‘बात बन जाये’,’चितचोर’, ‘घरोंदा’ ‘गोलमाल’ जैसी फिल्मों से 70 के दशक घर-घर में मशहूर होने वाले एक्टर अमोल पालकेर एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। अमोल बतौर एक्टर ही नहीं बल्कि फिल्म निर्माता के तौर पर कई शानदार फिल्में इंडस्ट्री को दे चुके हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अमोल पालेकर ने काफी चौंकाने वाले खुलासे किए हैं और इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ अपने काम के भयानक अनुभव को लेकर भी खुलकर बात की।

इंडस्ट्री के पहले सुपरस्टार कहलाए राजेश खन्ना

इस बात में तो कोई दोहरा नहीं है कि इंडस्ट्री के पहले रियल सुपरस्टार के तौर पर राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) को पहचान मिली थी। उनके साथ काम करने के लिए एक्टर्स उस दौर में बेताब रहते थे,वो स्क्रीन पर अपनी मौजूदगी से लोगों को मंत्रमुग्ध करने का हुनर जानते थे। मगर राजेश खन्ना को जितनी जल्दी कामयाबी मिली थी, उतनी ही तेजी से उनके करियर में गिरावट भी देखी गई। फिल्म ‘आंचल’ में अमोल ने राजेश खन्ना के साथ काम किया था। यह फिल्म साल 1980 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

राजेश खन्ना के साथ कैसा रहा अनुभव (Amol Palekar On Rajesh Khanna)

हाल ही में एक इंटरव्यू में अमोल पालेकर (Amol Palekar) से जब पूछा गया कि राजेश खन्ना के लात मारने वाले एक वाक्य के बारे में पूछा। तो उन्होंने कहा, ‘किसी भी एक्टर, खासकर राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार को अपने को-एक्टर्स को नीचा नहीं दिखाना चाहिए। इसकी कोई ज़रूरत नहीं है। आप वैसे भी सुपरस्टार रहेंगे। हमारे इंडस्ट्री में, वे ऐसी बातें कहना पसंद करते हैं, ‘ओह, उसने सीन को खा लिया, उसने अपने को-स्टार्स को चबा डाला।’ मैं इन अभिनेताओं को नरभक्षी कहता हूं। मैं उनके जैसा नहीं हूं।’

 इनसिक्योरिटी पर बोले अमोल पालेकर

अमोल पालेकर ने इस बारे में आगे कहा, ‘हमारे सीन में लाइनें भी नहीं थीं, मैंने आवाज भी नहीं निकाली। और फिर भी, उन्हें दुनिया को यह दिखाने की ज़रूरत महसूस हुई कि वे मुझसे कितने बड़े हैं। मुझे नीचा दिखाकर, उनका कद नहीं बढ़ रहा है, है न? मैं इस बारे में सोचता रहा, लेकिन मैंने उस पल एक बात तय कर ली। मैं अपने साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। मैं कभी किसी और के साथ ऐसा नहीं करूंगा। कुछ एक्टर्स ऐसी इनसिक्योरिटी से गुज़रते हैं जब उन्हें लगता है कि उनका समय खत्म हो गया है।’

यह भी पढ़ें: Abhishek Malhan के घर जल्द बजेगी शहनाई, कौन हैं होने वाली भाभी रुचिका राठौड़?

‘आंचल’ की शूटिंग से शुरू हुआ मनमुटाव

‘न्यूज18’ की रिपोर्ट के मुताबिक,  अमोल पालेकर ने फिल्म ‘आंचल’ में वो सीन करने से मना कर दिया था, जिमसें उनके रोल  को स्क्रीन पर अपमानित किया जाना था और राजेश के किरदार से माफी मांगनी थी। अमोल के मना करने के बावजूद खन्ना और निर्देशक ने उनको बिना बताए सीन शूट करने की साजिश रची थी, जिसके दौरान राजेश खन्ना ने कथित तौर पर अमोल को लात मारी थी। तभी से दोनों के बीच मतेभेद शुरू हो गए थे।

यह भी पढ़ें: EXCLUSIVE: Netflix की हिट सीरीज में कैसे किए जानलेवा स्टंट? Gurmeet Choudhary का बड़ा खुलासा

 

 

 

 

First published on: Dec 07, 2024 08:01 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.