Chhoriyan Chali Gaon: जी टीवी का रियलिटी शो छोरियां चली गांव दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में आईं 11 छोरियों ने पिछले एक हफ्ते में कई शिक्षा और परीक्षा दी हैं। नए हफ्ते के साथ नए-नए चैलेंज उनका इंतजार कर रहे हैं। शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है। इसमें देखा जा सकता है कि सभी छोरियां इस बार पहलवानी सीखती और फिर परीक्षा देती हुई नजर आएंगी। पहली बार ऐसा होगा जब नेशनल टीवी पर चिंकी-मिंकी आमने और सामने होंगी। दोनों के बीच दंगल देखने को मिलने वाला है।
छोरियों ने ली कुश्ती की शिक्षा
छोरियां चली गांव के लेटेस्ट प्रोमो के मुताबिक, होस्ट रणविजय सिंघा सभी 11 छोरियों से कहते हैं कि आज उन्हें बजरंग अखाड़े में उतरना होगा। इस दौरान वहां उन्हें कुश्ती की शिक्षा लेनी होगी। प्रोमो में दिखाया जाता है कि सभी छोरियों को दो-दो की टीम में बांटा गया है। वहीं सुरभि मेहरा और समृद्धि मेहरा को आमने-सामने कर दिया गया है। यानी कि दोनों जुड़वां बहनों को एक-दूसरे के साथ में दंगल करना होगा।
यह भी पढ़ें: Chhoriyan Chali Gaon: छोरी नंबर वन बनने के बाद रेहा ने लिया बदला, इस कंटेस्टेंट को किया नॉमिनेट
नेशनल टीवी पर भिड़ेंगी जुड़वां बहनें
प्रोमो में रणविजय सिंघा कहते हैं कि दोनों बहनें चिंकी और मिंकी आपस में दंगल करेंगी। सुरभि कहती हैं कि आप दोनों जुड़वां बहनों को नेशनल टीवी पर भिड़ाना चाहते हो। इसके बाद दिखाया जाता है कि चिंकी और मिंकी अखाड़े में उतरती हैं और एक-दूसरे के साथ में दंगल करती हैं। इस दौरान समृद्धि कहती हैं कि उनकी बहन सुरभि बिल्कुल अटैक मोड में हैं और उन्हें उठाकर पटक कर मार रही हैं।
प्रोमो के साथ दिया मजेदार कैप्शन
मेकर्स ने छोरियां चली गांव का प्रोमो शेयर करते हुए कैप्शन दिया, ‘अगली चुनौती में बिज्जू भइया करवाने वाले हैं दो जुड़वा बहनों में टक्कर। देखना ये है कि कौन जीतता है और किसे आता है चक्कर?’ प्रोमो देखने के बाद फैंस भी एपिसोड देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए हैं। बता दें कि छोरियां चली गांव जी टीवी और जी5 पर रात 9.30 बजे टेलीकास्ट किया जा रहा है।