Chhoriyan Chali Gaon 2nd Episode: जी टीवी के नए प्राइम टाइम रियलिटी शो ‘छोरियां चली गांव’ अपनी शुरुआत के साथ ही, सुर्खियों में आ गया है। शो के अब तक दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। शो पहले एपिसोड में जहां सिर्फ कंटेस्टेंट की जान-पहचान हुई। दूसरे एपिसोड में नॉमिनेशन ने सभी का ध्यान अपनी खींच लिया। शो का पहला टास्क में अंजुम फाकीह ने जीता और उन्हें किसी एक कंटेस्टेंट को नॉमिनेट करने की पावर मिली। विनर अंजुम फाकीह ने रमीत संधू को नॉमिनेट करते हुए उनके ऊपर गोबर से भरी बाल्टी उड़ेल दी। चलिए जानते हैं कि आखिर क्या-क्या हुआ?
‘छोरियां चली गांव’ का पहला टास्क
शो के दूसरे एपिसोड में सभी कंटेस्टेंट को भैंस का दूध निकालने का टास्क दिया गया। इस टास्क में अंजुम फाकीह ने शानदार प्रदर्शन करके भैंस से सबसे ज्यादा दूध निकाला और टास्क जीत लिया। इस दौरान शो के होस्ट रणविजय सिंह ने बताया कि टास्क का विनर ही बाकी कंटेस्टेंट में से किसी एक नॉमिनेट करेगा। इसके लिए विनर को गोबर से भरी बाल्टी उस कंटेस्टेंट पर डालनी है, जिसे वह नॉमिनेट करना चाहता है।
गोबर डाल कर किया नॉमिनेट
इसके बाद शो की विनर अंजुम फाकीह को गोबर से भरी बाल्टी दी गई। जिसे लेकर लाइन से बैठी बाकी कंटेस्टेंट की तरफ ले गई। यहां उन्होंने अचानक रमीत संधू पर गोबर से भरी बाल्टी पलट दी और उन्हें नॉमिनेट कर दिया। इसके बाद कुछ समय के लिए सेट पर सन्नाटा छा गया।
View this post on Instagram
रमीत संधू को लगा बुरा
इस बारे में बात करते हुए रमीत संधू ने कहा कि उस समय जो कुछ भी हुआ था, उसे समझने में मुझे थोड़ा समय लगा। एक पल मैं वहीं खड़ी थी और अगले ही पल मेरे ऊपर गोबर की बाल्टी पटल दी गई थी। इससे पहले मैंने ऐसा कुछ भी एक्सपिरियंस नहीं किया था। उन्होंने कहा कि उन्हें अंदाजा था कि गांव में रहना और जीना थोड़ा मुश्किल होगा। लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं थी। इसके बाद मैंने खुद को समझाया कि मैं यहां अपनी शक्ति और क्षमताओं को आगे बढ़ाने आई हूं।
यह भी पढ़ें: 19वें दिन भी चला Saiyaara का जादू, Dhadak 2 और Son of Sardaar 2 का नीचे गिरा ग्राफ
रणविजय सिंह के शो ‘छोरियां चली गांव’ दूसरे एपिसोड से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसके आने वाले एपिसोड टास्क काफी रोमांचक और मजेदार होने वाले हैं। खैर, अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अंजुम से रमीत अपना बदला ले पाएंगी या नहीं?