Chhava Screening: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा आज यानि 14 फरवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज की वीर गाथा दिखाई गई है। बता दें कि इसके रिलीज से पहले मेकर्स ने बडे स्तर पर स्क्रीनिंग रखी जिसमें बॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं। आइए आपको बताते हैं कि किसके साथ कौन शामिल हुआ।
विक्की और कैटरीना
स्क्रीनिंग में विक्की कौशल अपनी पत्नी कैटरीना कैफ के साथ पहुंचे। दोनों ने कैमरों के सामने स्टाइलिश अंदाज में पोज दिए। विक्की काले रंग के जोधपुरी सूट में बेहद शाही नजर आए, जबकि कैटरीना हल्के नीले रंग की फूलों की कढ़ाई वाली साड़ी में बेमिसाल दिखीं।
परिवार संग पहुंचे विक्की, इसाबेल कैफ भी आईं नजर
स्क्रीनिंग में विक्की के माता-पिता शाम कौशल और वीना कौशल के साथ उनके भाई सनी कौशल भी शामिल हुए। सनी की कथित गर्लफ्रेंड शरवरी वाघ भी खूबसूरत गुलाबी ड्रेस में पहुंचीं। वहीं, कैटरीना की बहन इसाबेल कैफ भी बहन के परिवार के साथ नजर आईं।
फिल्मी जगत के सितारे भी बने मेहमान
इस ग्रैंड इवेंट में फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां नजर आईं। डायरेक्टर आनंद तिवारी अपनी पत्नी अंगिरा धर के साथ पहुंचे। जबकि स्त्री और स्त्री 2 के डायरेक्टर अमर कौशिक भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
यह भी पढे़ं: Lucky Bhaskar में मां बनीं मीनाक्षी चौधरी कौन? जिनकी 2024 में 5 फिल्में रिलीज, 2 सुपरहिट
विक्की का फिल्म छावा में रोल
बता दें कि फिल्म छावा को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया है। इसमें विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज की भूमिका निभा रहे हैं। इस रोल को निभाने के लिए उन्होंने कड़ी ट्रेनिंग ली और अपने लुक को एतिहासिक किरदार का रूप दिया।
महाकुंभ में पहुंचे विक्की कौशल
फिल्म की रिलीज से पहले, विक्की कौशल प्रयागराज में महाकुंभ 2025 पहुंचे और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया था। उन्होंने संगम के खूबसूरत अनुभव को भी शेयर किया।
यह भी पढे़ं: EXCLUSIVE: ब्रेस्ट कैंसर के नाम पर Hina Khan बटोर रहीं हमदर्दी! Rozlyn Khan का बड़ा इल्जाम