बॉलीवुड में कुछ फिल्में इतिहास रचने के लिए बनाई जाती हैं। छावा को भी उन्हीं में से एक माना जा रहा है। रिलीज के एक महीने बाद भी इस फिल्म की कमाई में कमी नहीं हो रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के मामले में यह मूवी कई फिल्मों को पीछे छोड़ रही है। डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा में विक्की कौशल की एक्टिंग ने दर्शकों को इमोशनल होने पर मजबूर कर दिया है।
छावा की रिलीज के 31वें दिन की कमाई के आंकडे आ गए हैं, जो काफी अच्छे हैं। रश्मिका मंदाना और विक्की कौशल स्टारर ये फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी है। इसमें मुगल सम्राट औरंगजेब का किरदार अक्षय खन्ना ने निभाया है।
इतना हुआ कलेक्शन
Sacnilk की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार, छावा ने 31वें दिन रविवार को बॉक्स ऑफिस पर 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। ऐसे में इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 562.65 करोड़ रुपये हो चुका है। कयास लगाए जा रहे हैं कि फाइनल आंकड़े इससे भी बेहतर होंगे।
View this post on Instagram