Chhath Puja Geet Anuradha Paudwal Bhojpuri Song: बिहार और पूर्वांचल उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े त्योहार छठ महापर्व की शुरुआत हो चुकी है. आज सभी व्रत करने वाले श्रद्धालु अस्त होते सूरज को अर्घ देंगे और छठी मैइया को उनकी मुराद पूरी करने के लिए आभार व्यक्त करेंगे. बात जब छठ महापर्व की हो तो ‘बिहार की स्वार कोकिला’ शारदा सिन्हा के गानों को नहीं भूला जा सकता. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिंगर अनुराधा पौडवाल का एक ऐसा भोजपुरी छठ गीत है, जिसे शारदा सिन्हा के गानों से भी ज्यादा सुना गया है? अनुराधा पौडवाल के भोजपुरी छठी मैइया गीत को यूट्यूब पर 288 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.
‘उगा हे सूरज देव…’
हम अनुराधा पौडवाल के जिस भोजपुरी छठ गीत की बात कर रहे हैं, उसके बोल ‘उगा हे सूरज देव…’ है. अनुराधा पौडवाल की मधुर आवाज में गाया ये छठी मैइया गीत लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. जिस तरह से शारदा सिन्हा के छठ गीत के बिना छठ महापर्व का घाट अधूरा है, उसी तरह अनुराधा पौडवाल के ‘उगा हे सूरज देव…’ छठ गीत के बिना महापर्व का त्योहार अधूरा है.
यह भी पढ़ें: Chhath Puja Geet: ‘घाटे चलले मोदी नीतीश…’ छठ पर पवन सिंह के नए गाने ने मचाई धूम, मिले इतने व्यूज
गाने को मिले 288 मिलियन व्यूज
अनुराधा पौडवाल के गाने ‘उगा हे सूरज देव…’ की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगा लीजिए कि इसे यूट्यूब पर 288 मिलियन (28.8 करोड़) से ज्यादा बार देखा गया है. ये गाना यूट्यूब पर सबसे ज्यादा देखा गया भोजपुरी छठी मैइया गीत है. इस गाने के बाद भोजपुरी स्टार पवन सिंह का छठ गीत ‘जोड़े जोड़े फलवा’ दूसरा सबसे ज्यादा देखा और सुनाया गया गाना है.
23 साल पहले आया था गाना
अनुराधा पौडवाल के ‘उगा हे सूरज देव…’ सॉन्ग को आज से 23 साल पहले 2002 में रिलीज किया गया था. वहीं, साल 2018 में इस गाने को T-Series Bhakti Sagar के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. जहां गाने ने कमाल कर दिया.