Sunday, 12 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chhath 2025: ‘उगो हे सूरज देव…’, छठ से पहले भोजपुरी गाना वायरल, YouTube पर मिले 267 मिलियन से अधिक व्यूज

Chhath 2025: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का ये पुराना छठ पर्व स्पेशल सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. इस गाने को यूट्यूब पर 267 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं.

Chhath 2025 Anuradha Paudwal
छठ से पहले भोजपुरी गाना वायरल

Chhath 2025: बिहार और उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल में दशहरा के बाद से लोग दिवाली से ज्यादा छठ पर्व का इंतजार कर रहे हैं. लोग 3 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार की तैयारी भी शुरू कर चुके हैं. छठ पर्व का त्योहार हो और भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री पीछे रह जाए, ऐसा कैसे हो सकता है? छठ पर्व के आने से पहले ही भोजपुरी स्टार्स की तरफ से छठ मैया के नए-नए गाने रिलीज किए जा रहे हैं. वहीं, इस बीच छठ मैया का एक पुराना भोजपुरी गीत काफी वायरल हो रहा है. इसके अलावा छठ पर्व स्पेशल ये सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड भी कर रहा है. चलिए आपको इस गाने के बारे में बताते हैं.

ट्रेंड हो रहा छठ पर्व स्पेशल सॉन्ग

यूट्यूब पर ट्रेंड हो रहे इस छठ पर्व स्पेशल भोजपुरी गीत के बोल ‘उगो हे सूरज देव…’ है. इस गाने को भक्ति गानों की स्वर कोकिला कही जाने वाली सिंगर अनुराधा पौडवाल ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है. यूट्यूब पर 6 साल पहले रिलीज हुआ छठ मैया का ये गीत फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस गाने को यूट्यूब पर 267 मिलियन से अधिक व्यूज मिले हैं, यानी इस गाने को 26.7 करोड़ बार देखा जा चुका है.

यह भी पढ़ें: कब और कहां होगा Sabrang Film Awards 2025? सामने आई नॉमिनेशन की लिस्ट

यूट्यूब पर गाने ने किया कमाल

यूट्यूब पर इस गाने के व्यूज देखकर ही पता चलता है कि छठ पर्व का इंतजार कर रहे लोगों को ये गाना कितना पसंद आ रहा है. इससे भी ज्यादा हैरानी की बात ये है कि वायरल गाना एक लिरिक्स वीडियो है. इस गाने ने किसी एक्टर और वीडियो कहानी के बिना ये कमाल करके दिखाया है.

यह भी पढ़ें: The Godfather की ऑस्कर विनर एक्ट्रेस का निधन, दोस्त ने बताया मौत से पहले का हाल

6 साल पहले रिलीज हुआ था सॉन्ग

अनुराधा पौडवाल के इस छठ स्पेशल भोजपुरी गीत को साल 2018 में T-Series Bhakti Sagar के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. ‘उगो हे सूरज देव…’ गाना टी-सीरीज के ‘छठ पूजा के गीत’ एल्बम का एक सॉन्ग है. जिसके लिरिक्स फेमस राइटर विनय बिहारी ने लिखे हैं.

First published on: Oct 12, 2025 01:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.