Friday, 24 October, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Chhath 2025: छठ से ठीक पहले आम्रपाली दुबे-निरहुआ का नया भोजपुरी सॉन्ग रिलीज, 5 दिन में इतने व्यूज

Chhath 2025 Amrapali Dubey & Nirahua New Bhojpuri Song: भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग बहुत ही वायरल हो रहा है.

Chhath 2025 Amrapali Dubey & Nirahua New Bhojpuri Song
आम्रपाली दुबे-निरहुआ का नया भोजपुरी सॉन्ग

Chhath 2025 Amrapali Dubey & Nirahua New Bhojpuri Song: बिहार और पूर्वाचल यूपी पहचान छठ पर्व अब से कुछ ही घंटों में शुरू होने वाला है. इस बार छठ महापर्व का त्योहार 25 अक्टूबर से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलने वाला है. इस खास मौके को और खास बनाने के लिए भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री की तरफ से कई सारे नए-नए छठ गीत रिलीज किए गए हैं. इस बीच भोजपुरी स्टार आम्रपाली दुबे और निरहुआ का नया गाना रिलीज किया गया है. आम्रपाली दुबे और निरहुआ का ये छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग (Chhath Special Bhojpuri Song) बहुत ही वायरल हो रहा है.

मिले 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज

आम्रपाली दुबे और निरहुआ के नए भोजपुरी गाने के बोल ‘छठ व्रत’ हैं, जो 5 दिन पहले ही यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. अब इस छठ स्पेशल सॉन्ग को लोग बहुत पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि ‘छठ व्रत’ सॉन्ग को सिर्फ 5 दिन में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए हैं. इसके अलावा, गाने को देखने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ती ही जा रही है. वहीं, गाने के कॉमेंट में भी लोग लगातार ‘जय छठी मैया’ लिख रहे हैं.

यह भी पढ़ें: खेसारी लाल यादव के इस छठ गीत को यूट्यूब पर मिले इतने मिलियन व्यूज, जानें गाने का नाम

पति-पत्नी बने आम्रपाली दुबे और निरहुआ

छठ स्पेशल भोजपुरी सॉन्ग ‘छठ व्रत’ के वीडियो में आम्रपाली दुबे और निरहुआ पति-पत्नी का किरदार निभा रहे हैं. दोनों ही सालों बाद शहर से अपने गांव किसी फंक्शन के लिए आते हैं. यहां आम्रपाली दुबे को उसके रिश्तेदार मां न बन पाने का ताना देते हैं. इसके बाद आम्रपाली दुबे और निरहुआ छठी मैया से औलाद मांगते हैं. इसी प्राथना के साथ आम्रपाली दुबे छठ का व्रत उठाती हैं. इस दौरान वो रोते हुए छठी मैया अपनी गुहार लगाती हैं.

5 दिन पहले रिलीज हुई सॉन्ग

10 मिनट 52 सेकेंड के ‘छठ व्रत’ गाने को कल्पना पतोवरी ने सिंगर सुगम सिंह के साथ मिलकर अपनी मधुर आवाज से सजाया है. वहीं गाने के लिरिक्स धरम हिंदुस्तानी ने गाए हैं. ‘छठ व्रत’ सॉन्ग को 5 दिन पहले Aamrapali Dubey Official के यूट्यूब चैनेल पर रिलीज किया है.

First published on: Oct 24, 2025 02:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.