Sunday, 23 February, 2025
Trendingmahakumbh 2025

---विज्ञापन---

Pushpa 2 के लिए खतरा बनीं Chhaava, अल्लू अर्जुन का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ने वाली पहली फिल्म

Pushpa 2 VS Chhaava Box Office Collection: विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना की फिल्म छावा की लगातार कमाई जारी है। वहीं अब इस फिल्म ने अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा 2' का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खतरा सेट करती नजर आ रही है।

Pushpa 2 VS Chhaava
Pushpa 2 VS Chhaava

Pushpa 2 VS Chhaava Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल की छावा ने तहलका मचा दिया है। महज 9 दिनों में इस फिल्म ने पुष्पा 2: द रूल के रिकॉर्ड को तोड़कर चौंका दिया है। एक तरफ जहां पुष्पा 2 ने पैन-इंडियन लेवल पर धुआंधार कमाई की थी। वहीं छावा सिर्फ हिंदी ऑडियंस के दम पर ऐतिहासिक प्रदर्शन कर रही है। फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई इसे पुष्पा 2 के लिए एक बड़ी चुनौती बना रही है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या छावा लंबे समय तक बॉक्स ऑफिस पर राज कर पाएगी और पुष्पा 2 की लाइफटाइम कमाई को भी पछाड़ देगी? आइए जानते हैं दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस मुकाबले की पूरी कहानी को…

दोनों फिल्मों की अब तक की कमाई

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2, जब रिलीज हुई थी तब यह साफ हो गया था कि यह बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रचने वाली है। फिल्म ने ओपनिंग डे से ही शानदार प्रदर्शन किया। इस फिल्म ने भारत में कुल मिलाकर 1234.1 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो 1871 करोड़ रुपये की। पुष्पा 2 के रिलीज के महज 71 दिनों बाद 14 फरवरी को रिलीज हुई विक्की कौशल की छावा ने इस रिकॉर्ड को चुनौती दे दिया है। अब ये फिल्म अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 के लिए खतरा सेट करती हुई नजर आ रही है।

कैसे बनी विक्की कौशल की फिल्म छावा खतरा?

पुष्पा 2 ने पहले हफ्ते में 725.8 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। जबकि छावा की पहले हफ्ते की कमाई 225.28 करोड़ रुपये रही। बावजूद इसके, छावा ने पुष्पा 2 के लिए खतरा पैदा कर दिया है। इसका कारण यह है कि अल्लू अर्जुन के फिल्म की कमाई हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम जैसी 5 भाषाओं में हुई थी, जबकि विक्की कौशल की फिल्म ने केवल हिंदी ऑडियंस के भरोसे शानदार बिजनेस किया है।

छावा ने 9वें दिन तोड़ा पुष्पा 2 का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड

सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि छावा ने अपने 9वें दिन पुष्पा 2 का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 9वें दिन सभी भाषाओं को मिलाकर 36.4 करोड़ रुपये कमाए थे। जबकि विक्की कौशल की फिल्म ने इसी दिन सिर्फ हिंदी भाषा में 45 करोड़ रुपये की कमाई की है। पुष्पा 2 ने 9वें दिन हिंदी में 27 करोड़ रुपये कमाए थे।

यह भी पढे़ं:  Box Office Collection: दूसरे दिन बढ़ा ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ का कलेक्शन, थमी नहीं ‘छावा’ की झंकार

क्या छावा तोड़ पाएगी पुष्पा 2 का लाइफटाइम कलेक्शन?

भले ही छावा ने शुरुआती दिनों में पुष्पा 2 के कुछ रिकॉर्ड तोड़ दिए हों। लेकिन अभी यह कहना सही नहीं होगा कि अल्लू अर्जुन की फिल्म की लाइफटाइम कलेक्शन को विक्की कौशल की फिल्म पार कर पाएगी या नहीं। पुष्पा 2 सिनेमाघरों में करीब ढाई महीने तक चली थी। वहीं विक्की की फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ नौ दिन ही हुए हैं। बता दें कि पुष्पा 2 को पैन इंडिया का साथ मिला था। वहीं छावा को सिर्फ हिंदी ऑडियंस का साथ मिल रहा है तो इसकी कमाई भी इसी पर निर्भर है।

बॉक्स ऑफिस की जंग जारी

विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना और आशुतोष राणा स्टारर छावा को लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। बड़े पर्दे पर रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों से लेकर क्रटिक्स तक को शानदार रीव्यू मिल रहा है। फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज बना हुआ है। इसके बॉक्स ऑफिस पर बने रहने की संभावना भी मजबूत हो रही है। आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या छावा, पुष्पा 2 की लाइफटाइम कमाई को भी मात दे पाती है या नहीं।

यह भी पढे़ं: Bhagya Lakshmi एक्ट्रेस बनीं दुल्हन, ड्रीमी वेडिंग की Maera Mishra ने दिखाई झलक

First published on: Feb 23, 2025 09:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.