Chandu Champion First Review: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म चंदू चैंपियन को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म का मशहूर निर्देशक कबीर खान ने डायरेक्ट किया है और यह एक बायोपिक है। इस मूवी के लिए कार्तिक आर्यन ने अपना पूरा लुक ही चेंज कर दिया है और उनका बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर तो लोग शॉक्ड रह गए हैं। फिल्म की रिलीज से पहले ही इसका फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। कार्तिक आर्यन और कबीर सिंह ने खुद इंटरव्यू में बताया है कि फिल्म देखने के बाद असली चंदू चैंपियन का कैसा रिएक्शन था।
कौन है असली चंदू चैंपियन?
कार्तिक आर्यन की फिल्म का नाम चंदू चैंपियन है और जैसा की हम पहले ही बता चुके हैं कि यह एक बायोपिक है। तो बता दे कि असली चंदू चैंपियन जाबाज सिपाही और पैरालिंपिक मुरलीकांत पेटकर हैं, जिन पर यह फिल्म बनी है। मूवी में कार्तिक आर्यन मुरलीकांत पेटकर के किरदार में दिखने वाले हैं और पहली बार ही कार्तिक इस तरह का अलग रोल निभा रहे हैं। ऐसे में हाल ही में जूम टीवी को दिए इंटरव्यू में कार्तिक आर्यन और कबीर खान ने बताया कि फिल्म को देखने के बाद मुरलीकांत पेटकर का पहला रिएक्शन क्या था?
चंदू चैंपियन की फर्स्ट पब्लिक स्क्रीनिंग
डायरेक्ट-एक्टर ने बताया कि दिल्ली में फिल्म की फर्स्ट पब्लिक स्क्रीनिंग इंडियन आर्मी चीफ के रखी गई थी। जहां अपनी लाइफ पर बनी मूवी को देखकर मुरलीकांत पेटकर (Chandu Champion First Review) ने आर्मी चीफ के साथ देखी। कबीर ने आगे बताया कि आपको आर्मी से NOC लेनी होती है, जब आप उन पर कोई फिल्म बनाते हो। ऐसे में आर्मी के अफसरों ने फिल्म के बारे में सुना तो उन्होंने इसकी स्क्रीनिंग रखवाई। यह चंदू चैंपियन की पहली पब्लिक स्क्रीनिंग थी, जिसे सभी आर्मी सोल्जर और जवानों ने देखी।
मुरलीकांत पेटकर का पहला रिएक्शन
कबीर सिंह ने बताया कि चंदू चैंपियन देखने के बाद मुरलीकांत पेटकर (Chandu Champion First Review) की आंखों में आंसू आ गए थे। उन्होंने कार्तिक आर्यन की एक्टिंग को काफी पसंद किया और वो मूवी देखते हुए कार्तिक के साथ हंस रहे थे और रो भी रहे थे। कार्तिक ने खुलासा किया कि फिल्म को देखने के बाद मुरलीकांत पेटकर ने रोते हुए उनसे कहा कि ‘तुमने मुझे रूला दिया।’ यह काफी इमोशनल स्क्रीनिंग थी और सभी लोग देखने के बाद काफी भावुक हो गए थे। सब लोगों के शब्द कम पड़ गए थे, यह एक ऐसी कहानी है जिसके बारे में सबको पता होना चाहिए।
कब रिलीज होगी चंदू चैंपियन ?
कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन सिनेमाघर में 14 जून को रिलीज होगी। यह कबीर खान और कार्तिक आर्यन की साथ पहली फिल्म है और लोग इसे देखने के लिए फैंस के बीच भी अलग ही क्रेज देखने को मिल रही है। कार्तिक आर्यन का फिल्म से फर्स्ट लुक सामने आ चुका है और मूवी के गाने भी मेकर्स ने आउट कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें: कंगना रनौत थप्पड़कांड पर चुटकी ले बुरे फंसे नकुल मेहता, फैंस ने लगाई फटकार