स्टार्स का कुकिंग कंपटीशन किचन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के विजेता गौरव खन्ना बन गए हैं। इसी मौके पर ‘अनुपमा’ फेम एक्टर से न्यूज24 ने खास बातचीत की है। इस दौरान उनसे शो जीतने के बाद खुद का रेस्टोरेंट खोलने के बारे में सवाल पूछे गए। एक्टर ने भी इस बारे में अपनी प्लानिंग शेयर की है। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या-क्या बोला है…
सेलेब्रिटी मास्टर शेफ करने से पहले ही कर ली थी रेस्टोरेंट खोलने की प्लानिंग?
गौरव खन्ना से जब पूछा गया कि शो में उनके को-एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला द्वारा कानपुर में उनके नए रेस्टोरेंट खुलने के पीछे सच्चाई के बारे में। इस बारे में एक्टर ने क्लियर करते हुए बताया कि ये सिर्फ एक मजाक था जिसे हुसैन ने ऑन द स्पॉट बनाया था। इसके पीछे का कारण देते हुए उन्होंने कहा कि ये उन दोनों लोगों का मजाकिया अंदाज है, जब भी वह एक-दूसरे से मिलते हैं तो वह ऐसी ही मजाकिया बातें करके एक-दूसरे की टांग खींचते हैं।
फ्यूचर में रेस्टोरेंट खोलने पर क्या बोले गौरव?
गौरव ने इस मजाक के बारे में बात करते हुए बताया कि जब उन्होंने हुसैन कुवाजेरवाला द्वारा रेस्टोरेंट पर किए गए मजाक के बारे में बाद में सोचा तो उन्हें ये आइडिया मस्त लगा। इस बारे में उन्होंने आगे कहा, “मैंने सोचा कि हुसैन ने आइडिया तो अच्छा दिया है नाम भी अच्छा दिया है। अभी तो रेस्टोरेंट खोलने की बात में जरा सी भी सच्चाई नहीं है लेकिन आगे अगर कुछ होगा तो इस आइडिया के बारे में सोचा जा सकता है। ऐसे ही निकलते हैं आइडियाज।” आगे उन्होंने कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि ‘नेवर से नेवर'”
यह भी पढे़ं: भारत में नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही ये 10 फिल्में, नंबर 1 पर वो फ्लॉप हुई थी जो
शो में गौरव खन्ना की कंटेस्टेंट के साथ कैसी थी बॉन्डिंग
गौरव खन्ना ने सेलिब्रिटी मास्टर शेफ जीतकर फैंस का दिल जीत लिया है। इस शो में उनकी पहले से को-एक्टर हुसैन कुवाजेरवाला तो अच्छी बॉन्डिंग थी ही साथ ही शो के सभी कंटेस्टेंट्स से उनकी अच्छी बॉन्डिंग देखी गई। खासकर तेजस्वी प्रकाश से जो उनकी पुरानी दोस्त हैं। गौरव ने इस बारे में बात करते हुए बताया कि वह तेजस्वी को तब से जानते हैं जब से जब वो ‘तेजा’ नहीं थीं। बता दें कि तेजस्वी इस शो की सेकंड रनर अप रहीं, जबकि निक्की तंबोली फर्स्ट रनर अप बनीं। माना जा रहा था कि तेजस्वी विजेता बनेंगी, लेकिन गौरव ने अपनी मेहनत से बाजी मारी है।
यह भी पढे़ं: सलमान खान को फिर जान से मारने की मिली धमकी, बम से उड़ाने की कही बात