Celebrity MasterChef Top 2 Finalist: ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ के टॉप 2 फाइनलिस्ट के नाम रिवील हो गए हैं। ये दो कंटेस्टेंट्स अपनी कुकिंग स्किल्स से तीन जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना को इंप्रेस करने में कामयाब रहे। फैन पेज बिग बॉस तक के मुताबिक शो को उनके टॉप 2 फाइनलिस्ट मिल गए हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर टॉप 2 में किस-किस कंटेस्टेंट्स का नाम सामने आ रहा है?
यह भी पढ़ें: Celebrity MasterChef के टॉप 5 कौन? लिस्ट से इस मजबूत कंटेस्टेंट का कटा पत्ता!
टॉप 2 में ये कंटेस्टेंट्स
फैन पेज बिग बॉस तक के अनुसार टॉप 5 में तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, राजीव अदातिया, फैजल शेख और गौरव खन्ना शामिल हैं। वहीं टॉप 2 की बात करें तो तेजस्वी प्रकाश और गौरव खन्ना ने इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा लिया है। अब सोशल मीडिया पर नेटिजन्स इस पर रिएक्ट करते हुए अपने-अपने फेवरेट को सपोर्ट कर रहे हैं।
TOP-5 FINALISTS of Celebrity MasterChef
☆ Tejasswi Prakash
☆ Gaurav Khanna
☆ Faisal Shaikh (Faisu)
☆ Rajiv Adatia
☆ Nikki TamboliComments – Who will WIN the show?
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) February 27, 2025
नेटिजन्स ने गौरव को किया सपोर्ट
नेटिजन्स शो के विनर को प्रीडिक्ट कर रहे हैं। शो के फैंस गौरव खन्ना को ज्यादा सपोर्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘जीके बात मानो और सच में एक रेस्टोरेंट खोल लो। हम आपके हाथों की डिश का स्वाद ले पाएंगे।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘उनकी डिश उनके जैसी ही अच्छी होती है।’ वहीं उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर खुद को ‘टीम गौरव’ का नाम दे दिया है।
Congratulations to the top 5 and may the best person win 🏆
My hopes and prayers are with #GauravKhanna. You had a challenging journey, but you made it so far… 👏🏼👏🏼#CelebrityMasterChef https://t.co/docQ17Lvmx
— Slp_thoughts (@slp_thoughts) February 27, 2025
तेजस्वी और गौरव के बीच कड़ा मुकाबला
वहीं दूसरी ओर कुछ नेटिजन्स ने तेजस्वी प्रकाश को भी सपोर्ट किया है। बता दें शो में गौरव और तेजस्वी अक्सर जजों का दिल जीतने में कामयाब रहते हैं। हाल ही में जहां तेजस्वी को शेफ रणवीर बरार की वाहवाही मिली थी तो वहीं दूसरी ओर गौरव की रोस्ट चिकन डिश को भी जजों ने खूब सराहा था। शो में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कौन शो की ट्रॉफी अपने नाम कर पाता है।
यह भी पढ़ें: भारत में धूम मचाने वाले टॉप 7 रोमांटिक और इमोशनल पाकिस्तानी ड्रामे