सेलेब्रिटी मास्टरशेफ अपने अंतिम पड़ाव पर है। जल्द ही शो का फिनाले होने जा रहा है और इसके बाद शो को अपना विनर भी मिल जाएगा। वहीं हाल ही के एपिसोड में दो फाइनलिस्ट के नाम से पर्दा उठ चुका है। साथ ही टॉप 5 कंटेस्टेंट्स के नाम भी रिवील हो चुके हैं। शो का ग्रैंड फिनाले काफी धमाकेदार होने वाला है। फिनाले में 5 स्पेशल गेस्ट शिरकत करने वाले हैं। आइए आपको भी बताते हैं लिस्ट में किस-किसका नाम शामिल है?
यह भी पढ़ें: रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अपूर्वा माखीजा का ‘पुनर्जन्म’? इंफ्लुएंसर ने इंस्टाग्राम से डिलीट किए सभी पोस्ट
टॉप 5 में कौन?
ग्रैंड फिनाले में जाने वाले दो कंटेस्टेंट्स के नाम से पर्दा तो उठ ही चुका है, इनमें गौरव खन्ना और तेजस्वी प्रकाश का नाम शामिल है। वहीं टॉप 5 के नाम भी रिवील हो चुके हैं। बॉलीवुड रिपोर्ट के अनुसार तेजस्वी और गौरव के साथ-साथ निक्की तंबोली, फैसल शेख और राजीव अदातिया टॉप 5 में शामिल हैं। जल्द ही पांचों के बीच फिनाले में कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।
मुनव्वर फारूकी लगाएंगे तड़का
फिनाले में जाने-माने शेफ सारांश गोइला कंटेस्टेंट्स को कड़ी चुनौती देते नजर आएंगे। वहीं उनके साथ शेफ राहुल राणा भी स्पेशल गेस्ट बनकर शिरकत करेंगे और नए ट्विस्ट्स लेकर आएंगे। इन दोनों फेमस सेलेब्स के साथ-साथ शो में मुनव्वर फारूकी भी नजर आएंगे। वहीं हाल ही में शो के सेट से उनका एक वीडियो भी वायरल हुआ था।
ये स्पेशल गेस्ट होंगे शामिल
सारांश, राहुल और मुनव्वर के साथ-साथ शो में भारत के सबसे पसंदीदा शेफ संजीव कपूर और बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे भी स्पेशल गेस्ट बनकर नजर आएंगे। चंकी पांडे फराह के साथ मिलकर एंटरटेनमेंट का तड़का लगाते नजर आएंगे। हाल ही में फराह खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी शेयर की थी इसमें वो रणवीर बरार, विकास खन्ना और संजीव कपूर के साथ पोज देती नजर आ रही थीं।
इन कंटेस्टेंट्स ने किया था पार्टिसिपेट
शो में निक्की तंबोली, गौरव खन्ना, दीपिका कक्कड़, तेजस्वी प्रकाश, अर्चना गौतम, राजीव अदातिया, कबिता सिंह, उषा नाडकर्णी, फैसल शेख उर्फ मिस्टर फैसू, आयशा जुल्का, अभिजीत सावंत और चंदन प्रभाकर ने पार्टिसिपेट किया था। वहीं अब इनमें से तेजस्वी, गौरव, निक्की, फैसल और राजीव रह गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘सिकंदर’ की तीसरे दिन की कमाई कितनी? क्या तोड़ पाई मोहनलाल की ‘L2 एम्पुरान’ का रिकॉर्ड?