Farah Khan Celebrity MasterChef: फराह खान इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो उदित नारायण किसिंग कंट्रोवर्सी का मजाक बनाती दिखाई दे रही थीं। हालांकि इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद भी किया गया था। वहीं अब फराह का एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सेलेब्रिटी मास्टर शेफ के कंटेस्टेंट गौरव खन्ना को हाथ पर किस करते नजर आ रही हैं। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें: Kashmera Shah जैसी वाइफ चाहते हैं अभिषेक, Laughter Chefs में एक्टर की बात सुन कृष्णा भी शॉक्ड
गौरव को किया किस
दरअसल शो में होली सेलिब्रेशन देखने को मिल रहा है। इस दौरान कंटेस्टेंट्स को अपनी कलरफुल डिश से जज फराह खान, रणवीर बरार और विकास खन्ना को इंप्रेस करना है। वहीं इसमें अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने अपनी स्पेशल डिश से जजों का दिल खुश कर दिया। वहीं उनकी डिश की प्रेजेंटेशन देख तीनों जज उनकी तारीफ करते नहीं थमे। फराह खान ने तो गौरव के हाथ पर किस तक कर दिया। साथ ही कहा कि ये डिश कमाल है।
And it’s “swad aa gaya” for Gaurav. YAYYY 💃🎉
Farah mam not only his food is unbeatable bit he is unbeatable too. I am loving every bit of this competition, how he is improving in each episode. 🔥❣️🫶#GauravKhanna #CelebrityMasterChef pic.twitter.com/KlgWoxmAaJ
— 🎀 (@abner_678) February 17, 2025
गौरव ने शेयर की होली की यादें
वहीं गौरव ने होली से जुड़ी यादें भी शेयर की। उन्होंने कहा, ‘होली मेरा फेवरेट फेस्टिवल है और मैं इसे थाली में बहुत सारे रंगों से इसे दिखाना चाहता था। मैंने अपनी डिश में एक तितली की शेप का ट्यूल जोड़ा है, जिसने मुझे मेरे स्कूल के दिनों की याद दिला दी। मैं इस समय हमेशा तितलियों को देखता था।’
फराह ने की तारीफ
गौरव की डिश से जज काफी खुश हुए। रणवीर ने गौरव की तारीफ करते हुए कहा, ‘जितना बोलना है बोल लो, आज तुम्हारी प्लेट बोल रही है।’ वहीं फराह ने गौरव की तारीफ करते हुए कहा कि ये डिश इतनी सुंदर लग रही है कि मैं इसे अपने घर की दीवार पर सजा सकती हूं। सेलेब्रिटी मास्टरशेफ का ये क्लिप सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: Vicky Kaushal की Chhaava ने 5 दिन में तोड़े 5 मूवीज के रिकॉर्ड, जानें अब तक की कमाई कितनी?