Celebrity MasterChef: सोनी टीवी चैनल के शो ‘सेलेब्रिटी मास्टरशेफ’ ने इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है। शो में सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट्स तीनों जजों को अपनी कुकिंग स्किल्स से इंप्रेस कर रहे हैं। हाल ही में फराह खान ने अपने कुकिंग व्लॉग में हिना खान के साथ शो के एक कंटेस्टेंट की जमकर तारीफ की। फराह ने तारीफ बटोरने वाली ना तो दीपिका सिंह थीं और ना ही तेजस्वी प्रकाश थीं, बल्कि जिसने तारीफ बटोरी वो सोशल मीडिया स्टार फैसल शेख हैं। फराह ने फैसल को सरप्राइज पैकेज तक बता दिया। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?
यह भी पढ़ें: Deva BO Collection Day 5: बॉक्स ऑफिस पर सुस्त पड़ी शाहिद की फिल्म! अब तक कितनी कमाई?
व्लॉग में किया खुलासा
फराह खान हफ्ते में चार दिन सेलेब्रिटी मास्टर शेफ को जज करने के बाद दो दिन अपने पर्सनल कुकिंग व्लॉग में बिजी रहती हैं। हाल ही में फराह के व्लॉग में हिना खान नजर आईं। फराह ने हिना के सामने सेलेब्रिटी मास्टर शेफ की बातें शेयर की। फराह ने फैसल के साथ-साथ कई कंटेस्टेंट्स की तारीफ की। इनमें निक्की तंबोली, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और गौरव खन्ना भी शामिल थे। लेकिन जिसकी कुकिंग स्किल से फराह सबसे ज्यादा इंप्रेस हैं वो और कोई नहीं बल्कि फैसल हैं।
किसे बताया कार्डन ब्लू शेफ?
फराह ने कहा, ‘फैसल एक सरप्राइज पैकेज हैं। किचन में जीरो अनुभव होने के बाद भी वो एक कार्डन ब्लू शेफ की तरह बेकिंग कर रहे हैं।’ फराह ने आगे ये भी कहा कि उनकी कुकिंग स्किल्स में हर दिन बदलाव देखने को मिल रहा है। जो शो में उनके लिए एक तरक्की साबित हो रहा है।
ऊषा नादकर्णी की भी तारीफ
वहीं फैसू के अलावा फराह ने एक्ट्रेस ऊषा नादकर्णी की भी तारीफ की। फराह ने कहा, ’79 साल की उम्र में उनके उत्साह ने तीनों जजों को काफी इंप्रेस किया है। उनके अंदर कुछ नया सीखने की चाह ने उन्हें सबसे अलग बना दिया है।’ वहीं अब देखना दिलचस्प होगा कि ऊषा और फैसल में से कौन शो में आगे तक जाते हैं।
यह भी पढ़ें: Top 10 TV Stars: पॉपुलैरिटी में Karanveer Mehra, Vivian Desena और Rajat Dalal में कौन आगे? देखिए लिस्ट