---विज्ञापन---

छोटे भाई संग रमजान में उमराह करने पहुंचीं Hina Khan, शेयर की तस्वीर

हिना खान कैंसर से जंग के बीच रमजान में रोजे भी रख रही हैं, इफ्तारी करते हुए उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं। हिना खान अब रमजान के पाक महीने में उमराह करने पहुंच गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है। 

Hina Khan
Hina Khan

टेलीविजन की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस हिना खान जो पिछले साल से स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से लड़ाई लड़ रही हैं और इस बीच एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं। सोशल मीडिया पर अक्सर हिना खान अपने इलाज के बारे में फैंस को जानकारी देती रहती हैं, तो कभी अल्लाह से दुआ मांगती हैं। हिना खान कैंसर से जंग के बीच रमजान में रोजे भी रख रही हैं, इफ्तारी करते हुए उन्होंने अपनी तस्वीरें भी शेयर की थीं। हिना खान अब रमजान के पाक महीने में उमराह करने पहुंच गई हैं, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है।

यह भी पढ़े: Celebrity MasterChef फिनाले से पहले मास्टरशेफ ऑस्ट्रेलिया संग दिखीं तेजस्वी प्रकाश, देखें वीडियो

हिजाब में दिखीं हिना खान 

हिना खान रमजान के पाक महीने में उमराह करने पहुंची हैं, जहां से उन्होंने  अपनी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की हैं। हिना खान ने उमराह की तस्वीर और वीडियो फैंस को दिखाई हैं, जिसमें सबसे पहले हिना ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें हरे रंग के हिजाब पहने दिखाई दे रही हैं। उसके बाद उन्होंने अपने छोटे भाई के साथ अपनी एक फोटो में भी फैंस के साथ साझा की है।

उमराह करने पहुंची हिना खान 

हिना खान ने अपना हरे रंग के हिजाब में जो वीडियो शेयर किया है, उसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘दिल में आरजू जगी और अल्लाह ने कबूल फरमाई. सब लास्ट मोमेंट पर प्लान किया था और ठीक से हो भी गया।’ हिना खान कैंसर के जंग के बीच भी लगातार ट्रैवल कर रही हैं और उनके फैंस उनकी तस्वीरें देखकर उनके जल्द ठीक होने की दुआ करते हैं।

 

हिना खान पर उठे सवाल 

कैंसर से लड़ाई के बीच हिना खान जिस तरह से लगातार शूटिंग कर रही हैं और इधर-उधर घूम रही हैं। उसे लेकर हिना पर एक्ट्रेस रोजलिन खान ने सवाल भी खड़े किए थे, उन्होंने हिना पर आरोप लगाए थे कि वो नाटक कर रही हैं और उनको स्टेज 3 का कैंसर नहीं है, वरना वो इस तरह इधर-उधर नहीं घूम पाती।

यह भी पढ़े: ‘पेट्रोल के पैसे नहीं थे…’, ‘बाजीगर’ के एक्टर ने बताई अपने स्ट्रगल की कहानी!

First published on: Mar 16, 2025 05:25 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.