Brahmanandam Net Worth: जब भी साउथ सिनेमा के दिग्गजों की बात होती है तो हमारे दिमाग में सबसे पहले रजनीकांत, कमल हासन, चिरंजीवी, विक्रम और थलापति विजय जैसे सितारों के नाम आते हैं। लेकिन आज हम एक ऐसे अभिनेता की बात करेंगे, जिन्होंने इन तमिल और तेलुगु सुपरस्टार्स से दोगुनी फिल्में की हैं और संपत्ति के मामले में कई बड़े सितारों को भी पीछे छोड़ दिया है। हम बात कर रहे हैं ब्रह्मानंदम की, जिन्हें साउथ सिनेमा का सबसे बड़ा कॉमेडी एक्टर माना जाता है। उन्होंने कभी एक्टर की भूमिका नहीं निभाई, लेकिन उनके अंदाज से हर फिल्म में जान आ जाती है। 1 फरवरी को ब्रह्मानंदम ने अपना 69वां जन्मदिन मनाया। तो चलिए इस खास मौके पर हम उनकी जिंदगी और सफलता की कहानी पर एक नजर डालते हैं।
यह भी पढ़ें: एक्स और नेक्स्ट के बीच फंसे Arjun Kapoor, ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के ट्रेलर में दिखा लव ट्रायंगल नहीं सर्कल…
सफलता तक का सफर
ब्रह्मानंदम का जन्म 1 फरवरी 1956 को आंध्र प्रदेश के चगंती वारी पलम गांव, सत्तेनपल्ली में हुआ था। वे एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखते थे, जहां आर्थिक हालात काफी खराब थे। उनके पिता छोटे-मोटे काम करके परिवार को पालते थे, लेकिन इनकम इतनी नहीं थी कि घर की जरूरतें पूरी हो सकें। ब्रह्मानंदम अपने परिवार के पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने एमए तक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने अट्टीली कॉलेज में तेलुगु लेक्चरर के रूप में पढ़ाना शुरू किया। कॉलेज में वे अपने छात्रों को मिमिक्री करके हंसाते थे और यहीं से उनकी एक्टिंग की शुरुआत हुई।
सिनेमा में एंट्री
ब्रह्मानंदम का फिल्म इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं था। इसलिए उनका सफर मुश्किल रहा। इसके बावजूद भी उन्होंने कभी हार नहीं मानी। मशहूर डायरेक्टर जंध्याला ने उन्हें पहली बार फिल्म ‘आहा ना पेल्लांटा’ में मौका दिया। इसके बाद मेगास्टार चिरंजीवी को उनकी कॉमिक टाइमिंग पसंद आई और उन्होंने अपनी फिल्मों में ब्रह्मानंदम को नियमित रूप से कास्ट करना शुरू कर दिया।
एक्टर के नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड
धीरे-धीरे ब्रह्मानंदम ने अपनी पहचान बना ली और रजनीकांत, कमल हासन, अल्लू अर्जुन, राम चरण, प्रभास और जूनियर एनटीआर जैसे हर बड़े स्टार के साथ काम किया। उन्होंने तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषा की 1100 से अधिक फिल्मों में एक्टिंग की है। ब्रह्मानंदम के नाम सबसे ज्यादा फिल्में करने का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड भी दर्ज है।
ब्रह्मानंदम की नेटवर्थ
39 सालों के अपने करियर में उन्होंने 1100 से अधिक फिल्में की हैं और उनकी संपत्ति कई बड़े सितारों से ज्यादा है। ‘नेट वर्थ ज्ञान’ के अनुसार 2024 में ब्रह्मानंदम की कुल संपत्ति लगभग 550 करोड़ रुपये सामने आई, जबकि सुपरस्टार रजनीकांत की संपत्ति 430 करोड़ रुपये है। ब्रह्मानंदम ने अपनी कॉमेडी और एक्टिंग के दम पर साउथ सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई है। उनकी फिल्मों के बिना साउथ सिनेमा अधूरा लगता है और उनकी अपीयरेंस ऑडियंस के लिए हंसी का बेजोड़ डोज होती है।
यह भी पढ़ें: कौन हैं Priya Banerjee? जिसके साथ 7 फेरे लेंगे Prateik Babbar