---विज्ञापन---

Box Office Collection: वीकेंड पर सलमान की ‘सिकंदर’ हुई फेल, तीसरे दिन ‘जाट’ ने मारी बाजी, जानें दोनों फिल्मों की कमाई

वीकेंड पर सलमान खान की फिल्म सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने में फेल हो गई है। दूसरे ओर सनी देओल की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म जाट की तीसरे दिन की कमाई में उछाल देखने को मिला है।

सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ को थिएटर्स में रिलीज हुए अब 14 दिन हो गए हैं। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ खोती नजर आ रही है। भाईजान की यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है। वहीं अगर बात करें सनी देओल की हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म जाट की कमाई की तो इसने वीकेंड में जबरदस्त उछाल देखने को मिली है। आइए जानते हैं दोनों फिल्मों के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का हाल….

‘सिकंदर’ की 14वें दिन की कमाई

शनिवार यानी 13 अप्रैल को ‘सिकंदर’ का 14वां दिन था। भाईजान की फिल्म ने इस दिन महज 0.40 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इससे पहले शुक्रवार को फिल्म ने सिर्फ 0.3 लाख रुपये कमाए थे। अब तक ‘सिकंदर’ का कुल कलेक्शन 108.50 करोड़ रुपये हो गया है। ये आंकड़े सलमान खान जैसी सुपरस्टार की फिल्म के लिए निराशाजनक मानी जा रही है। इस गिरती कमाई के पीछे ‘जाट’ जैसी फिल्मों की टक्कर भी एक बड़ा कारण बन रही है।

सनी की ‘जाट’ ने दिखाई दहाड़

दूसरी ओर, सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ ने अपने पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर सबका ध्यान खींच लिया है। 10 अप्रैल को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 9.5 करोड़ और दूसरे दिन 7 करोड़ की कमाई की। लेकिन वीकेंड यानी शनिवार को फिल्म ने जबरदस्त उछाल के साथ 10 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जो अब तक का इसका सबसे बड़ा आंकड़ा है।

तीन दिन में 26.50 करोड़ की कमाई

‘जाट’ ने सिर्फ तीन दिनों में 26.50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को दर्शकों से मिक्स रिस्पॉन्स मिला है। फिल्म में सनी देओल के साथ रेजिना कैसेंड्रा, रणदीप हुड्डा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं।

यह भी पढे़ं: ‘मैं बूढ़ा नहीं…’, बिग बॉस कंटेस्टेंट से क्यों चिढ़े ‘जाट’ सनी देओल? वीडियो हो रहा वायरल

टक्कर में पिछड़ गई ‘सिकंदर’

जहां ‘सिकंदर’ अपनी दूसरी वीकेंड तक आते-आते बमुश्किल कुछ लाखों तक सिमट गई है। वहीं ‘जाट’ ने वीकेंड पर मजबूती के साथ कमाई की और दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा। अब आने वाले दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या ‘जाट’ अपनी रफ्तार बनाए रखती है या ‘सिकंदर’ दोबारा उभरने की कोशिश करेगी।

यह भी पढे़ं: Prime Video पर देखें ये 5 हॉरर फिल्में, एक तो रिलीज होते ही भारत में कर रही ट्रेंड

First published on: Apr 13, 2025 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.