Saiyaara and Mahavatar Narsimha Box Office Report: अहान पांडे की ‘सैयारा’ और साउथ एनिमेटेड मूवी ‘महावतार नरसिम्हा’ का बॉक्स ऑफिस पर जलवा अभी भी बरकरार है। दोनों मूवीज बॉक्स ऑफिस पर पकड़ बनाए हुए है। वहीं ये दोनों मूवीज फैस को पसंद भी आ रही है। सोशल मीडिया पर इनका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। ‘सैयारा’ को जहां रिलीज हुए 27 दिन हो गए हैं वहीं ‘महावतार नरसिम्हा’ को भी 20 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी दोनों मूवीज अभी भी नोट छाप रही हैं। चलिए आपको भी बताते हैं दोनों मूवीज ने अब तक कितनी कमाई की?
यह भी पढ़ें: Coolie Advance Booking: रिलीज से पहले 110 करोड़ कमा चुकी ‘कुली’, क्या टूटेगा ‘छावा’ का रिकॉर्ड?
‘सैयारा’ का अब तक का कलेक्शन
Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार अहान पांडे की ‘सैयारा’ ने 27वें दिन 1.25 करोड़ की कमाई की। इसकी हिंदी ऑक्यूपेंसी 11.25% रही। वहीं सुबह के शो 9.06%, दोपहर के शो 12.46%, शाम के शो 12.40% और रात के शो 11.09% रहे। 40-45 करोड़ के बजट में बनी इस मूवी ने अब तक 322.60 करोड़ की कमाई कर ली है।

‘महावतार नरसिम्हा’ ने कितनी की कमाई?
वहीं दूसरी ओर अश्विन कुमार के डायरेक्शन में बनी साउथ की एनिमेटेड मूवी ‘महावतार नरसिम्हा’ ने 20वें दिन 4.50 करोड़ की कमाई की है। इसने इन 20 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर 185.50 करोड़ की धमाकेदार कमाई कर सबको चौंका दिया है। हालांकि आंकड़ों के हिसाब से देखा जाए तो ये अहान पांडे की डेब्यू मूवी से पीछे है। वहीं सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ की तरह ही इस मूवी को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसके एनिमेशन की काफी तारीफ की जा रही है। वहीं मूवी के कुछ सीन्स ऐसे हैं जो आपके रोंगटे खड़े कर देंगे।

फैंस को पसंद आई दोनों मूवीज
अहान पांडे की मूवी को मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया है। वहीं ये मूवी अहान की डेब्यू मूवी है, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में आते ही स्टार बना दिया। मूवी में अहान के साथ-साथ लीड रोल में अनीत पड्डा भी नजर आ रही हैं। इन दोनों की केमिस्ट्री फैंस के दिल में छा गई है। वहीं साउथ एनिमेटेड मूवी महावतार नरसिम्हा की छोटी-छोटी क्लिप्स सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिन पर ऑडियंस प्यार लुटा रही है।
यह भी पढ़ें: Saiyaara में अनीत पड्डा नहीं Isha Malviya थीं पहली पसंद? बिग बॉस फेम ने दी सफाई