Param Sundari Box Office Collection Day 3: बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी को दर्शकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। यही वजह है कि इसने वीकेंड के मौके पर रविवार को जबरदस्त कमाई कर दिखाई है। यही नहीं फिल्म की ऑक्यूपेंसी भी इवनिंग शोज में काफी अच्छी देखी जा रही है। आइए देखें परम सुंदरी का लेटेस्ट कलेक्शन…
परम सुंदरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
जाहिर है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज हुई है। तुषार जलोटा के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म ने रिलीज के तीसरे ही दिन रविवार को कमाई में उछाल लाकर दिखा दिया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म ने तीसरे दिन खबर लिखे जाने तक 9.26 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर दिखाया है।
50 करोड़ से कितनी दूर परम सुंदरी?
परम सुंदरी की पिछली कमाई पर नजर डालें तो इसने पहले दिन यानी शुक्रवार को 7.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग ली थी। दूसरे दिन शनिवार को इसने 10.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। इसी के साथ परम सुंदरी का तीन दिनों में टोटल कलेक्शन 26.75 करोड़ रुपये हो गया है। सिद्धार्थ और जाह्नवी की फिल्म को 50 करोड़ तक पहुंचाने के लिए अभी थोड़ी और मेहनत करनी होगी।
यह भी पढ़ें : Param Sundari ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर दिखाया दम, सिद्धार्थ ने तोड़ा अपनी ही फिल्मों का रिकॉर्ड
इवनिंग शोज में ज्यादा ऑक्यूपेंसी
परम सुंदरी को इवनिंग शोज में अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मॉर्निंग शोज में परम सुंदरी ने 10.56% ऑक्यूपेंसी दर्ज कराई है। आफ्टर नून के शोज में इसने 24.17% और इवनिंग शोज में सबसे ज्यादा 29.71% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है।