Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 का 17 दिन बाद भी लोगों में क्रेज देखने को मिल रहा है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर कई फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। वहीं शुक्रवार को दो नई फिल्में ‘वनवास’ और ‘मुफासा: द लायन किंग’ रिलीज हुई हैं। ‘गदर 2’ की जबरदस्त सफलता के बाद डायरेक्टर अनिल शर्मा इस बार ‘वनवास’ के जरिए एक फैमिली ड्रामा लेकर आए हैं। लेकिन ये फिल्म दर्शकों को सिनेमाघरों में लाने में चूक गई है। ओपनिंग डे पर फिल्म की कमाई निराशाजनक रही है। वहीं, डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा’ ने ‘पुष्पा 2’ की सक्सेस के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत की है। इसी बीच आइए देखते हैं कि नई फिल्मों का कैसा रहा दूसरे दिन का कलेक्शन?
‘वनवास’ मूवी कलेक्शन डे 2
sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वनवास’ ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सिर्फ 60 लाख रुपए से ओपनिंग की। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन कमाई में थोड़ा उछाल देखने को मिला। फिल्म का टोटल बजट करीब 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनी फिल्म से वीकेंड के दौरान कमाई में बढ़ोतरी की उम्मीद जताई जा रही है।
‘मुफासा: द लायन किंग’ कलेक्शन डे 2
डिज्नी की फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ भी शुक्रवार को रिलीज हुई है। इस एनिमेशन फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग डे में 8.8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। वहीं फिल्म ने वीकेंड के दौरान पहले दिन से दोगुनी कमाई की है। शनिवार को फिल्म ने 16.23 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। इसमें से अंग्रेजी वर्जन में 6.26 करोड़ रुपये, हिंदी में 5.42 करोड़ रुपये, तेलुगू में 2.21 करोड़ रुपये और तमिल में 2.34 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। पुष्पा 2 के बज के आगे इस फिल्म की काफी बेहतर कमाई हुई है। वीकेंड के दौरान कलेक्शन बढ़ने की उम्मीद है।
यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 से बाहर आते ही दिग्विजय राठी ने इन 3 लोगों को बताया फेक, किसे बताया सबसे अच्छा दोस्त?
‘बेबी जॉन’ बन सकती है चैलेंजिंग
थिएटर में पुष्पा 2 के रिलीज के 17 दिन बाद भी तगड़ी कमाई हो रही है। इस बीच वीकेंड के दौरान ‘मुफासा: द लॉयन किंग’ और ‘वनवास’ से बेहतर कमाई करने की उम्मीद जताई जा रही हैं। दोनों फिल्मों के लिए पुष्पा 2 चैलेंजिंग बनी हुई है। लेकिन आने वाला हफ्ता और भी चैलेंज लाने वाला है क्योंकि बुधवार यानि 25 दिसंबर को वरुण धवन की फिल्म ‘बेबी जॉन’ भी बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने वाली है। फिल्म ‘बेबी जॉन’ एटली की 2016 की तमिल फिल्म ‘थेरी’ की रीमेक है। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी होगा। सलमान खान की वजह से फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म से कमाई की काफी उम्मीदें हैं।
यह भी पढे़ं: ‘मैं कानून का पालन करने वाला नागरिक हूं…’ पहली बार भगदड़ वाली घटना पर बोले Allu Arjun