Border 2 Star Cast: सनी देओल स्टारर फिल्म ‘बॉर्डर 2’ इन दिनों में सुर्खियों में हैं. हाल ही में इस फिल्म का टीजर आया है, जिसके बाद दर्शक इसे लेकर और भी उत्साहित हो गए हैं. फिल्म 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. सनी देओल के साथ इस फिल्म में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी जबरदस्त किरदार में हैं. इसके अलावा फिल्म में 4 एक्ट्रेसेस भी हैं. चलिए बॉर्डर 2 की पूरी स्टारकास्ट के बारे में जानते हैं.
फिर से दहाड़ने को तैयार सनी देओल
साल 1997 की ब्लॉकबस्टर ‘बॉर्डर’ की तरह सनी देओल ‘बॉर्डर 2’ में भी लीड रोल निभा रहे हैं. फिल्म के टीजर में सनी देओल का भयंकर अवतार देखने को मिल रहा है. इसके अलावा फिल्म के लीड रोल में शामिल वरुण धवन इंडियन आर्मी के वीर जवान के रूप में नजर आने वाले हैं. उनका लुक भी काफी वायरल हुआ है.
दिलजीत-अहान भरेंगे दम
सनी देओल के अलावा बॉर्डर 2 में सभी नए चेहरे नजर आ रहे हैं. फिल्म में दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी भी जबरदस्त किरदार में दिख रहे हैं. दिलजीत दोसांझ ने इस फिल्म में विंग कमांडर के किरदार में हैं. फिल्म से उनका लुक पहले से ही खूब वायरल हुआ. वहीं सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी बॉर्डर 2 में अपना दम दिखाने को तैयार हैं. अहान ने इस फिल्म में एक नेवी ऑफिसर का किरदार निभा रहे हैं.

इन एक्ट्रेसेस का भी होगा जलवा
लीड मेल किरदारों के अलावा फिल्म में 4 हीरोइनों का भी बेहद अहम रोल दिखने वाला है. ‘बॉर्डर 2’ में 44 साल की एक्ट्रेस मोना सिंह खुद से 24 साल बड़े सनी देओल की पत्नी का रोल कर रही हैं. सनी देओल 68 साल के हो चुके हैं. वहीं हाल ही में आई फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की लीड स्टार सोनम बाजवा ‘बॉर्डर 2’ में दिलजीत दोसांझ की पत्नी का किरदार निभा रही हैं. एक्ट्रेस मेधा राणा ‘बॉर्डर 2’ में वरुण धवन की पत्नी का रोल निभा रही है और अहान शेट्टी की पत्नी का किरदार आन्या सिंह ने निभाया है. आन्या पहले ‘कैदी बैंड’ और ‘स्त्री 2’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.