बॉलीवुड में हीरो-हीरोइन के अलावा नेगेटिव किरदार निभाने वाले स्टार्स भी लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेते हैं। आज हम आपको बॉलीवुड की एक जानी-मानी वैंप की स्टोरी बताने जा रहे हैं, जिन्होंने 60 और 70 के दशक में अपने वैंप किरदारों से लोगों के दिलों में खास जगह बनाई थी। अपने दौर की इस एक्ट्रेस को आज भी लोग ‘मोना डार्लिंग’ के नाम से पहचानते हैं। जी हां, हम एक्ट्रेस बिंदू की बात कर रहे हैं, जिनकी पर्सनल लाइफ में एक ऐसा दर्दनाक मोड़ आया था, जिससे उनकी जिंदगी रातोंरात बदल गई। बिंदू ने अपने प्यार को ही महज 18 साल की उम्र में जीवनसाथी बनाया, मगर दोनों आज भी बेऔलाद है।
दरअसल, साल 1977 में जब बिन्दू मां बनने वाली थीं और उनकी प्रेग्नेंसी 7वां महीना चल रहा था, तब अपनी गोदभराई से एक दिन पहले उनका मिसकैरेज हो गया। उस हादसे ने हमेशा के लिए बिंदू से मां बनने का सुख छीन लिया। उस हादसे का एक्ट्रेस पर गहरा असर पड़ा था, मगर फिर उन्होंने टेस्ट ट्यूब बेबी के जरिए बच्चे के लिए ट्राई किया था, मगर वो भी संभव नहीं हो पाया। ऐसे में एक पुराने इंटरव्यू में बिंदू ने कहा, ‘मां बनने का सुख मेरी किस्मत में नहीं था।’
यह भी पढ़ें: 14 साल से नहीं खाया डिनर, हर किरदार में फिट, कहलाता है ओटीटी किंग, पहचाना कौन?