Actress: आज हम आपको बॉलीवुड की एक ऐसी लीजेंडरी एक्ट्रेस के बारे में बता रहे हैं, जिनकी खूबसूरती और अदाकारी के दीवाने दिलीप कुमार साहब भी थे. इन्हें दिलीप कुमार की पहली गर्लफ्रेंड भी कहा जाता है. एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र संग भी स्क्रीन शेयर किया था. 40 के दशक से फिल्मों में आई इस एक्ट्रेस ने अपने उम्र के आखिरी पड़ाव तक जमकर काम किया. अपनी बहन की मौत के बाद एक्ट्रेस को अपने जीजा से ही शादी रचानी पड़ी थी.
जी हम जिनकी बात कर रहे हैं और वो कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस कामिनी कौशल हैं, जिनका आज यानी 14 नवंबर को 98 की उम्र में देहांत हो गया. कामिनी कौशल हिंदी सिनेमा की सबसे उम्रदराज एक्ट्रेस थीं. आखिरी बार उन्हें आमिर खान और करीना कपूर स्टारर फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था.
करियर की बात करें तो कामिनी कौशल ने 40 के दशक से लगातार फिल्मों में काम किया. उन्होंने अपने शानदार करियर में कथित तौर पर 90 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. साल 1946 में आई चेतन आनंद की फिल्म ‘नीचा नगर’ से कामिनी ने अपने करियर की शुरूआत की थी. इसके बाद उन्होंने ने ‘शहीद’, ‘नदिया के पार’, ‘शबनम’, ‘बिराज बहू’, ‘दो भाई’, ‘जिद्दी’, ‘पारस’, ‘नमूना’, ‘झांझर’, ‘आबरू’, ‘बड़े सरकार’, ‘जेलर’, ‘नाइट क्लब’ और ‘गोदान’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया.

खुद के जीजा से ही करनी पड़ी थी शादी
पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस को अपने जीजा से ही शादी रचानी पड़ी थी. दरअसल दरअसल कामिनी कौशल के पति बी.एस.सूद उनकी बड़ी बहन के पति थे. उनके दो बच्चे भी थे. साल 1948 में उनकी बहन का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया, जिसके बाद उनके बच्चों की परवरिश के लिए कामिनी कौशल को अपने जीजा से ही शादी रचानी पड़ी थी.
दिलीप कुमार की गर्लफ्रेंड
फिल्मों में आने के बाद कामिनी कौशल की मुलाकात दिलीप कुमार से हुई. दोनों ने साल 1948 में रिलीज हुई फिल्म शहीद में साथ काम किया था. शादीशुदा होने के बावजूद इस फिल्म की शूटिंग के दौरान कामिनी कौशल, दिलीप कुमार को पसंद करने लगीं. दिलीप कुमार भी उन्हें चाहने लगे थे और शादी भी करना चाहते थे, लेकिन भाई के विरोध और परिवार की नाराजगी के चलते ये रिश्ता आगे न बढ़ सका.