Tuesday, 28 January, 2025

---विज्ञापन---

वो सिंगर जिसे 1 गाने के बाद जनता ने किया फ्लॉप, जानिए अर्श से फर्श तक का सफर

Ranu Mondal: सोशल मीडिया से मिली शोहरत ज्यादा वक्त तक कायम नहीं रहती है और इसका सबूत सड़क से रातोंरात स्टार बनीं एक ऐसी प्लेबैक सिंगर है, जिसे रातोंरात शोहरत मिली, मगर एक गाने के बाद ही वो वापस गुमनामी की जिंदगी जीने पर मजबूर हो गई।

singer
singer

Ranu Mondal: सोशल मीडिया आज फेमस होने का सबसे आसान तरीका हो गया है और लोग पॉपुलर होने के लिए सोशल मीडिया पर अपनी तरह-तरह की वीडियो बनाकर शेयर करते रहते हैं। मगर सोशल मीडिया से मिली शोहरत ज्यादा वक्त तक कायम नहीं रहती है और इसका सबूत सड़क से रातोंरात स्टार बनीं सिंगर रानू मंडल है। रानू मंडल के एक वायरल वीडियो ने उनकी किस्मत पलट दी, लेकिन अब फिर से वो एक गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं।

वायरल वीडियो ने बनाया स्टार

रानू मंडल (Ranu Mondal) का एक वीडियो रेलवे स्टेशन से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसके बाद रातोंरात उनकी किस्मत बदल गई थी। सड़क से सीधे रानू मंडल को बॉलीवुड के टॉप सिंगर के साथ गाना गाने का मौका मिला था। प्लेबैक सिंगर के तौर पर रानू मंडल ने इंडस्ट्री में कदम रखा था। रानू मंडल को लोग घर-घर में जानने लगे थे और लोगों को लगा था कि अब वो एक बड़ी सिंगर बन जाएंगी।

यह भी पढ़ें: छोटे भाई ने कबूला इस्लाम,पत्नी हिन्दू ,मां सिख, क्रिश्चियन पिता, एक्टर बोले- ‘मैं हिन्दुस्तानी…’

हिमेश रेशमिया संग किया काम

रेलवे स्टेशन से वायरल हुए रानू मंडल के वीडियो के बाद बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर हिमेश रेशमिया ने रानू मंडल को अपने साथ गाना गाने का मौका दिया था। हिमेश के साथ रानू मंडल ने ‘तेरी मेरी कहानी’ सॉन्ग रिकॉर्ड किया था। यह सॉन्ग बॉलीवुड फिल्म ‘हैप्पी हार्डी एंड हीर’ में इस्तेमाल भी किया गया।

सिर पर चढ़ गई थी शोहरत

वो कहते हैं ना शोहरत को संभालकर हर कोई नहीं रख सकता है, ऐसा ही रानू मंडल के साथ भी हुआ। रानू मंडल के सिर पर शोहरत का नशा कुछ इस कदर चढ़ गया था कि वो अपने ही पुराने दिनों को भूल बैठी थीं। रानू मंडल ने मॉल में एक फीमेल फैन के साथ बदसलूकी की थी, जिसका वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल भी हुआ था। रानू मंडल अपनी उस हरकत की वजह से बुरी तरह से ट्रोल हुई थीं।

1 गाने के बाद खत्म हुआ करियर

सिंगर रानू मंडल का करियर एक गाने के बाद ही खत्म हो गया। सिर्फ एक ही गाना गाने के बाद रानू मंडल गायब हो गईं। रानू मंडल अब एक बार फिर अपनी पुरानी हालत में आ चुकी हैं और गुमनामी की जिंदगी जी रही हैं। रानू के अक्सर ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं, जिनमें वो अपनी पुरानी हालत में ही दिखाई देती हैं।

यह भी पढ़ें: गोविंदा का दामाद है ये स्टार क्रिकेटर, खूबसूरती में बीवी का नहीं कोई जवाब, धाकड़ बल्लेबाजी है इनकी पहचान

 

First published on: Nov 09, 2024 07:55 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.